
NETWORK TODAY.IN
कानपुर,24मई18। उत्तरप्रदेश सस्ता गल्ला विक्रेता परिषद ने राशन से सम्बंधित कई मांगो को लेकर एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया। जिसमें मीडिया प्रभारी कैफ मोहम्मद ने बताया कि हमने कई बार समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री से लेकर खाद्य विभाग के अधिकारियों को ज्ञापन सौंप चुके हैं लेकिन आज तक कोई उचित कार्यवाई नही की गई। बताया कि खाद्यान्न को गल्ला गोदाम से राशन दुकान तक पहुंचाने का खर्च 70 रुपये तक आता है लेकिन राज्य सरकार द्वारा मात्र 10 रुपये कुंतल ही दिया जा रहा है जो कि अन्याय है इसका भार गल्ला गोदाम के मालिकों पर पड़ रहा है इनकी मांग है कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 लागू किया जाए और उचितदर दुकानदारों को खाद्य सामग्री पहुंचाई जाए जिसमें डोर स्टेप डिलीवरी दिए जाने का भी प्रावधान है साथ ही उन्होंने कहा कि उचित दर राशन विक्रेताओं को चतुर्थ श्रेणी का कर्मचारी माना जाए जिससे उसकी कुछ आमदनी हो सके दुकान पर खर्च अधिक हैं आमदनी कम है ऐसे में दुकानदार की जीविका कैसे चल सकेगी शासन द्वारा श्रम विभाग से शिक्षित व अशिक्षित को प्रतिदिन दैनिक भत्ता मिलने का प्रावधान है जबकि उचित डर विक्रेताओं को कोई भी सुविधा शाशन द्वारा नही दी जा रही है शाशनदेश के अनुसार प्रत्येक राशन दुकानदार को 800 कार्ड व 4000 यूनिट लागये जाने का प्रावधान जारी किया जाए। यदि हमारी मांगे नही पूरी हुई तो 1 जून से पुरे उत्तर प्रदेश में हड़ताल होगी।