
Network Today
श्रीलंका की मुख्य विपक्षी पार्टी समागी जन वालावेगाया ने सोमवार को कहा कि यह अगली सरकार बनाने के लिए तैयार है। विपक्षी दल ने कहा कि दीवालिया हो चुके श्रीलंका को स्थिरता की पटरी पर वापस लाएंगे। साथ ही इसमें बाधा डालने या आपत्ति जताने वालों को भी चेताया है।प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे के आफिस से जारी बयान में कहा गया कि देश का पूरा कैबिनेट इस्तीफा दे देगा और अपनी जिम्मेदारियों का हैंडओवर देने के लिए भी तैयार है। इसके बाद ही SJB नेता सजीत प्रेमदास का यह एलान सामने आया।
राजपक्षे और विक्रमसिंघे के इस्तीफा देने के एलान के बाद ही रविवार को विपक्षी पार्टियों ने बैठक की और सर्व दलीय अंतरिम सरकार के गठन का फैसला लिया। SJB के सोशल मीडिया पर रिलीज वीडियो में प्रेमदास ने कहा कि उनकी पार्टी देश की अगुवाई के लिए तैयार है।