Trending

चौथी लहर दे रही है दस्तक? 99 दिन के बाद कोरोना के मामले 7000 के पार, इन राज्यों में बजी खतरे की घंटी

Network Today

भारत में कोरोना वायरस की चौथी लहर के सिगनल दस्तक देने लगे हैं। कोविड-19 के मामलों में देश भर में पिछले कुछ दिन से काफी तेज उछाल देखने को मिला है।

भारत में कोविड-19 (coronavirus in india) के मामलों में एक बार फिर तेजी से वृद्धि हो रही है, देश में पिछले 24 घंटों में 7,000 से अधिक नए मामले दर्ज कि गए हैं जो दैनिक मामलों में करीब 39 फीसदी की वृद्धि है जबकि दैनिक संक्रमण दर 111 दिनों बाद दो प्रतिशत के पार दर्ज की गयी. मौक्स हेल्थकेयर के निदेशक डॉ रोमेल टिक्कू (Dr Rommel Tickoo) ने कहा कि भारत में चौथी लहर की कोई सूचना नहीं है. जब तक नए COVID-19 वैरिएंट की रिपोर्ट नहीं दी जाती, तब तक भारत में चौथी लहर देखने की संभावना नहीं है.

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने राज्यों को लिखी चिट्ठी

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण (Rajesh Bhushan Health Secretary) ने भी गुरुवार को राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को पत्र भेजा. पत्र के अनुसार एक जून को समाप्त हुए सप्ताह में रोजाना औसतन 2,663 नए मामले आ रहे थे जो आठ जून को समाप्त हुए सप्ताह में बढ़कर 4,207 मामले रोजाना हो गए हैं. स्वास्थ्य सचिव ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को यह भी सलाह दी कि वे प्रति 10 लाख आबादी पर औसत दैनिक जांच की निगरानी करें और कुल जांच में आरटी-पीसीआर जांच की हिस्सेदारी पर भी गौर करे. उन्होंने जोर देकर कहा कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को इंफ्लूएंजा जैसी बीमारियों की सभी अस्पतालों में नियमित तौर पर निगरानी बढ़ानी चाहिए ताकि संक्रमण के प्रसार का शुरुआती स्तर में ही पता लगाया जा सके.

कोविड-19 के 7,000 से अधिक नए मामले दर्ज

देश में 99 दिनों बाद एक दिन में कोरोना वायरस के 7,000 से अधिक मामले दर्ज किए गए जो दैनिक मामलों में करीब 39 फीसदी की वृद्धि है जबकि दैनिक संक्रमण दर 111 दिनों बाद दो प्रतिशत के पार दर्ज की गयी. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह आठ बजे तक अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे में संक्रमण के 7,240 मामले दर्ज किए गए, जिससे महामारी के मामलों की कुल संख्या 4,31,97,522 हो गयी है जबकि आठ मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 5,24,723 हो गयी है.।

जानिए कोरोना के ताजा आंकड़े

मंत्रालय के अनुसार, उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 32,498 हो गयी है जो संक्रमण के कुल मामलों का 0.08 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.71 प्रतिशत है. एक मार्च को कोविड-19 के 7,554 नए मामले दर्ज किए गए थे. बीते 24 घंटे में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 3,641 मामलों की वृद्धि दर्ज की गयी. आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण की दैनिक दर 2.13 फीसदी दर्ज की गयी जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 1.31 प्रतिशत रही. इस बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,26,40,310 हो गयी है जबकि मृत्यु दर 1.21 प्रतिशत है.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button