
Network Today
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. वह हाल ही में लंदन में अपने भाई नवाज शरीफ से मुलाकात कर लौटे थे. पाकिस्तान सरकार में सूचना मंत्री मरियम औरंगजेब ने ट्वीट कर शहबाज शरीफ के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी.

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ कोरोना संक्रमित हो गए हैं. उनकी सरकार में सूचना मंत्री मरियम औरंगजेब ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. प्रधानमंत्री शरीफ इससे पहले भी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. उन्हें इस साल जनवरी और इससे पहले जून 2020 में भी कोरोना हो चुका है.
शहबाज शरीफ हाल ही में लंदन से लौटे थे, जहां उन्होंने अपने भाई और पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से मुलाकात की थी. ऐसी खबरें थी कि दोनों भाइयों की यह मुलाकात पाकिस्तान के नए सेना प्रमुख की नियुक्ति को लेकर थी.