
Network today
कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। उच्च प्राथमिक विद्यालय में दो का पहाड़ा नहीं सुना पाने पर अनुदेशक ने छात्र के हाथ पर ड्रिल मशीन चलाने की कोशिश की। गनीमत रही कि समय रहते दूसरे छात्र ने ड्रिल मशीन का स्विच बंद कर दिया। लेकिन इस दौरान पीड़ित छात्र मामूली रूप से जख्मी हो गया। इस घटना के बाद से स्कूल के छात्रों में दहशत का माहौल बना हुआ है।
छात्र ने अधिकारियों को बताया पूरा मामला
वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर बीएसए और खंड शिक्षा अधिकारी भी पहुंच गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, सीसामऊ में रहने वाले शिवकुमार का 11 साल का बेटा विवान प्रेम नगर उच्च प्राथमिक विद्यालय में कक्षा 5 में पढ़ता है। विवान ने बताया कि बीते गुरुवार को अनुदेशक अनुज ने दो का पहाड़ा सुनाने को कहा। जब वह पहाड़ा नहीं सुना पाया तो अनुदेशक ने छात्र के हाथ पर ड्रिल मशीन चलाने की कोशिश की। इससे बच्चे का हाथ जख्मी हो गया। वहीं दूसरे छात्र की सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से बच गया।