
Network Today
जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के मंदिर जाने को लेकर बवाल मचा हुआ है। महबूबा मुफ्ती के इस कदम से एक ओर जहां हिंदू भी भड़के हुए हैं वहीं मुस्लिम उलेमा भी इसे इस्लाम के खिलाफ बता रहे हैं। काबिले गौर है कि जम्मू-कश्मीर में नेता से लेकर जनता तक को विधानसभा के चुनाव का इंतजार है। इस बीच जमकर सियासी दांव-पेंच लगाए जा रहे हैं। हाल ही में जब राज्य की पूर्व मुख्यमत्री और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती पुंछ जिले का दौरा कर रही थीं, तब उन्होंने नवग्रह मंदिर में पूजा-अर्चना की। इस दौरान उन्होंने मंदिर के हर हिस्से को देखा और यहां शिवलिंग पर जलाभिषेक भी किया। उन्होंने मंदिर परिसर में बनी यशपाल शर्मा की प्रतिमा पर फूल भी चढ़ाए।