
कानपुर। स्वरूप नगर थाना क्षेत्र में इस्पात कारोबारी से दो करोड़ की रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने छानबीन शुरू की है। रविवार को मामले में पुलिस बयान दर्ज करने के लिए कारोबारी के घर पहुंची तो उन्होंने बीमार होने की बात कहकर बैरंग लौटा दिया। पुलिस का कहना है कि दोनों के बीच पुराना विवाद होना सामने आया है। फिलहाल पुलिस अब उद्योगपति और आरोपित की कुंडली खंगालने में जुटी है।
स्वरूप नगर निवासी नरेश कृष्ण सोमानी का आरोप था कि पांडु नगर निवासी राजेश उर्फ गुड्डू सिंह उन्हें काफी समय से परेशान कर रहा है। आए दिन की उसकी मांग से वह अब परेशान हो चुके थे। आरोप था कि इस बार राजेश ने दो करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी थी। रंगदारी न देने पर उन्हें और परिवार को जान से मारने की धमकी दी थी। जिस पर उन्होंने शनिवार को स्वरूप नगर थाने में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
राजेश सिंह पर कई मामले दर्ज हैं। वहीं स्वरूप नगर थाने में राजेश ने वर्ष 2017 में नरेश उनकी पत्नी उमा और बेटे आलोक पर जमीन की धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया था। इसके बाद वर्ष 2019 में नरेश ने राजेश पर धमकाने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिस मुकदमे में राजेश वादी थे उसमें पुलिस ने अंतिम रिपोर्ट लगा दी।
रंगदारी मांगने के मामले की जांच कर रहे दारोगा रणवीर सिंह ने बताया कि जांच में जमीन को लेकर दोनों के बीच का विवाद होना सामने आया है। वहीं रविवार को वह नरेश सोमानी के बयान दर्ज करने के लिए उनके घर गए थे। जहां उन्होंने खुद को बीमार बताकर बयान दर्ज कराने से इन्कार कर दिया है।