
Network Today
देश के अधिकांश राज्यों में बारिश ने मौसम का मिजाज बदल दिया है। मार्च के महीने में लोगों को गुलाबी ठंड का एहसास हो रहा है।मौसम विभाग के मुताबिक, कुछ राज्यों में अभी यह स्थिति जारी रहेगी। अलर्ट के मुताबिक, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और हरियाणा के अलग-अलग इलाकों में गरज के साथ बारिश हो सकती है। हरियाण , उत्तर प्रदेश के नंदगांव, बरसाना, जलेसर, फिरोजाबाद और शिकोहाबाद के आस-पास के इलाकों में हल्की से मध्यम तीव्रता वाली बारिश होगी।”
मौसम विभाग की मानें तो 20 मार्च तक पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में तेज हवाओं के साथ बारिश और ओलावृष्टि देखने को मिल सकती है. वहीं, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सुदूर इलाकों और उत्तर पश्चिमी राजस्थान के इलाकों में ओलावृष्टि देखने को मिलेगी. मध्य प्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़ में भी आज ओलावृष्टि हो सकती है.