
Network Today
गोविंद नगर पुलिस ने स्मैक के नशे में डूबे रहने वाले शातिर चोर को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से आधा किलो सोना और लाखों रुपए कैश समेत 50 लाख का माल बरामद हुआ है। एक ब्यूटी पार्लर संचालिका के घर चोरी करने के बाद पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से उसे गिरफ्तार किया तो दंग रह गई। घर के बक्से में छोटी-छोटी पुड़िया में लाखों के जेवरात और कैश बरामद हुआ। इतना जेवरात बरामद हुआ कि पुलिस को कई घंटे सिर्फ जेवरात का हिसाब लगाने में लग गया। उसके साथ सख्ती करने की बजाए पुलिस को स्मैक दे-दे कर पूछताछ करनी पड़ी। नशा कम होते ही तड़पने लगता था शातिर चोर।
CCTV फुटेज से शिनाख्त फिर हुआ चोरी का खुलासा
दबौली निवासी ब्यूटी पार्लर संचालिका काम्या वाधवानी के घर 16 अक्तूबर को चोरी हो गई थी। सौम्या घर पर ताला लगाकर कहीं बाहर गईं थीं। घर लौटकर आईं तो ताला तोड़कर घुसे चोर ने जेवरात और कैश समेत कीमती माल पर हाथ साफ कर चुके थे। मामले में एफआईआर दर्ज करके गोविंद नगर थाना प्रभारी आशीष द्विवेदी जांच में जुटे थे। पुलिस ने जांच की तो पड़ोसी के सीसीटीवी में शातिर चोर घर से निकलते और दाखिल होते हुए कैद हुआ था।
पुलिस ने फुटेज के आधार पर रतनलाल नगर दबौली चौराहे से मंगलवार को दो शातिरों को दबोचा। जिनकी पहचान बर्रा-8 निवासी बाबू उर्फ चन्द्रशेखर उर्फ भूत के रूप में हुई। जबकि महिला की शिनाख्त जूही गढ़ा निवासी चंद्रशेखर की बहन रेनू गौतम के रूप में हुई। जो मौजूदा समय में कर्रही पैट्रोल पम्प के बगल वाली गली में सचान के किराये का मकान में रहती है। गोविंद नगर थाना प्रभारी आशीष द्विवेदी ने बताया कि चोर इतना बड़ा स्मैकिया था कि स्मैक नहीं मिलने पर वह तड़पने लगा। उसकी हालत बिगड़ती देख स्मैक का इंतजाम करना पड़ा। तब जाकर उससे पूछताछ और करीब 50 लाख के जेवरात व कैश बरामद हो सका।