
Network Today
जी पी अवस्थी
कानपुर, बॉलीवुड के नामचीन निर्देशक जिनके निर्देशन के महानायक अमिताभ बच्चन भी प्रशंसक हैं बॉलीवुड के उन निर्देशक का नाम अभिषेक चड्ढा है। उन्हीं अभिषेक चड्डा की फिल्म रायबरेली आज पूरे भारत में एक साथ रिलीज हुई। कानपुर में यह माल रोड स्थित सपना पैलेस में धूमधाम से रिलीज हुई। दर्शकों ने पहले शो में ही इसे पसंद किया। राय पुरवा निवासी अमित सिन्हा ने बताया की फिल्म की कहानी शुरू से आखरी तक बांध कर रखती है और कहीं भी दर्शकों को बोरियत नहीं महसूस होती है।

किदवई नगर निवासी आरपी गुप्ता ने बताया कि मेरी उम्र 75 साल है। मैं ज्यादातर घर में ही रहता हूं। पिक्चर देखने का तो सवाल ही नहीं उठता ही नहीं उठता लेकिन जब पता चला कि रायबरेली फिल्म के डायरेक्टर अभिषेक चड्ढा है तो मैं पहले दिन पहले शो देखने गया और मुझे फिल्म बेहद अच्छी लगी और मैं फिल्म के सभी कलाकारों को सफलता के लिए शुभकामनाएं देता हूं। नौबस्ता निवासी आशुतोष अग्रवाल ने बताया की फिल्म के फाइट सीक्वेंस बहुत अच्छे लगे और कमिश्नर का रोल जो कि अजय त्रिपाठी ने निभाया है बहुत अच्छा लगा। फिल्म के निर्माता विनीत यादव है जोकि मैनपुरी के रहने वाले हैं और मेन विलेन के तौर पर धमाल मचाने वाले गौरव कुमार हैं। इसके अलावा फिल्म की पहली स्क्रीनिंग पर फिल्म की हीरोइन इस्मत, फिल्म के लेखक इनायत अली, अजय त्रिपाठी, सत्यम शुक्ला, दीपू श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे।