Trending

जौहर एसोसिएशन के रोज़ा अफ्तार में मुल्क में अमन चैन की दुआ

 

NETWORK TODY.IN
कानपुर 23मई18  ।  मौलाना मोहम्मद अली जौहर फैन्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी की जानिब से चमनगंज स्थित शिबली हाउस मे रोज़ा अफ्तार का एहतिमाम किया गया जिसमे सैकड़ों लोगो ने शिरकत कि। अफ्तार से पहले सरकार ग़ौस-ए-आज़म रजि अल्लाहु अन्हु की नज़र पेश की गई मगरिब की अज़ान होने पर रोज़ा अफ्तार हुआ और नमाज़ सुन्नी जमीयत उलेमा को नायब सदर हाफिज़ सैयद मोहम्मद फ़ैसल जाफ़री ने अदा कराई। मुल्क में अमन चैन आपसी सौहार्द की दुआ हुई। संयोजक और एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फ़र हाशमी व हसीन ज़फर हाशमी ने आए हुए मेहमानो का शुक्रिया अदा किया इस मौक़े पर हयात ज़फ़र हाशमी, हाफिज मोहम्मद फैसल जाफरी, हसीन ज़फर हाशमी, कायनात ज़फर हाशमी,उज़मा खान, नफीस अहमद, मौलाना जहूर आलम,हाफिज़ वाहिद अली,मौलाना मुबारक अली,रईस अन्सारी राजू , मोहम्मद आसिफ़ क़ादरी, मोहम्मद इलियास गोपी,साकिब अन्सारी,नियाज़ उस्मानी,इमरान खॉ छंगा पठान,रईस पहलवान,शारिक़ मंञी,उमर मारूफ़,यूसुफ मन्सूरी,हामिद खान, मोहम्मद शाहनवाज़ अन्सारी,परवेज आलम,अबु तल्हा, मोहम्मद शदाब, फैजान डीके, मिन्टू अन्सारी, नफीस अन्सारी, ज़फर अली लखनवी खान एहसान वाहिदी मोहम्मद शरीफ बब्बन, शराफत अली कप्तान, जफरुल इस्लाम आदि सैकड़ों लोग मौजूद थे!
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button