
By- G P Awasthi
नई दिल्ली:06 नवंबर 2024,(अपडेटेड 06 नवंबर 2024, 4: 27 PM IST)
US election results 2024 Kamala Harris Vs Donald Trump: अमेरिका में अगले चार साल किसका शासन चलेगा यानी दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश का राष्ट्रपति कौन होगा यह तय हो चुका है. रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चुनाव जीत लिया है और वे 20 जनवरी राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे. डोनाल्ड ट्रंप ने जीत के बाद अमेरिकी नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि ये क्षण देश को उबारने में मदद करेगा. अमेरिका ने हमें अभूतपूर्व जनादेश दिया है.
ट्रंप ने लोगों से कहा कि मैं आपके लिए लड़ता रहूंगा. ऐसी जीत पहले कभी नहीं देखी.आपके लिए जीवन की अंतिम सांस तक खड़ा रहूंगा. तब तक चैन से नहीं बैठूंगा जब तक एक मजबूत और समृद्ध अमेरिका आपको नहीं दे देता, जिसके आप हकदार हैं. अगले 4 साल अमेरिका का स्वर्णिम काल होगा.

5 नवंबर को मतदान के बाद वोटों की गिनती काम चालू हो गया है. अभी तक की गिनती में अमेरिका के 50 राज्यों में 538 सीटों या अमेरिका के हिसाब से कहें तो इलेक्टोरल वोट के लिए चुनाव हुआ. इन सीटों में जीतने वाले प्रत्याशी को 270 का आंकड़ा पार करना था जो डोनाल्ड ट्रंप कर चुके हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए हुई वोटिंग में गिनती के बाद जो परिणाम आए हैं उससे साफ हो गया है कि सिनेट में भी रिपब्लिकन पार्टी को बहुमत मिल गया है. इसके अलावा अभी तक के परिणामों और रुझानों में डोनाल्ड ट्रंप 270 इलेक्टोरल वोट्स हासिल करके सत्ता में वापसी कर रहे हैं. कमला हैरिस को 224 इलेक्टोरल वोट मिले है।
अमेरिका में एक बार फिर ‘ट्रंप कार्ड’ चला है और रिपबल्किन पार्टी से Donald Trump ने चुनावों में भारी जीत दर्ज की है. अमेरिकी FOX न्यूज के अनुसार रिपब्लिकंस की जीत का ऐलान किया है. बता दें कि अमेरिका के सबसे अमीर नेताओं में डोनाल्ड ट्रंप की गिनती होती है. अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बने ट्रंप ने इस जीत को अविश्वसनीय बताया है. अगर बात करें, संपत्ति की, तो उनके पास अरबों डॉलर की संपत्ति (Donald Trump Net Worth) है. इसके साथ ही दुनियाभर में उनका बिजनेस है, जो मीडिया टेक्नोलॉजी से लेकर रियल एस्टेट तक है।
राष्ट्रपति बने डोनाल्ड ट्रंप के पास अनुमानित 7 अरब डॉलर की संपत्ति है.
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्रम्प को जीत की बधाई दी
‘दिल से बधाई मेरे दोस्त…’, ट्रंप की जीत पर पीएम मोदी ने कुछ इस अंदाज में दी बधाई
अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप ने शानदार जीत हासिल की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्रंप को बधाई दी है और मिलकर काम करने की प्रतिबद्धता जताई. पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, मेरे दोस्त डोनाल्ड ट्रंप को चुनाव में ऐतिहासिक जीत पर दिल से बधाई देते हैं.
अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप शानदार जीत की ओर बढ़ गए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्रंप को बधाई दी है और मिलकर काम करने की प्रतिबद्धता जताई. पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, मेरे दोस्त डोनाल्ड ट्रंप को चुनाव में ऐतिहासिक जीत पर दिल से बधाई देते हैं. जैसा कि आप अपने पिछले कार्यकाल की सफलताओं को आगे बढ़ा रहे हैं. मैं भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक और रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए हमारे सहयोग को नए मुकाम तक पहुंचाने के लिए उत्सुक हूं. आइए मिलकर अपने लोगों की भलाई के लिए और वैश्विक शांति, स्थिरता और समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए काम करते हैं.