UP Kanpur Modi Road Show: कानपुर में पीएम नरेंद्र मोदी के रोड शो में उमड़ा जन सैलाब
Kanpur Lok Sabha Seat: लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण का मतदान सात मई को है। नामांकन प्रक्रिया संपन्न हो गई है। वहीं, कानपुर लोकसभा सीट पर चौथे चरण में मतदान है। शनिवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने कानपुर में रोड शो किया। इस दौरान लोगों में मोदी के प्रति काफी उत्साह दिखाई दिया।
Kanpur Lok Sabha Seat: लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण का मतदान सात मई को है। नामांकन प्रक्रिया संपन्न हो गई है। वहीं, कानपुर लोकसभा सीट पर चौथे चरण में मतदान है। शनिवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने कानपुर में रोड शो किया। इस दौरान लोगों में मोदी के प्रति काफी उत्साह दिखाई दिया।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को मेगा रोड शो और जनसभा कर भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में समर्थन जुटाने कानपुर पहुंचे थे। पीएम मोदी भाजपा के नौ लोकसभा प्रत्याशियों के लिए प्रचार किया। जहां शनिवार को वह कानपुर में रहे तो वहीं रविवार को इटावा सीतापुर और फिर अयोध्या में उनके कार्यक्रम आयोजित होंगे। पीएम मोदी के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे।
-कानपुर में पीएम मोदी ने किया मेगा रोड शो
-रोड के दोनों साइड लोगों की भारी भीड़ जमा थी
-पीएम के ऊपर दोनों तरफ से हो रही पुष्पवर्षा
क्षेत्रीय लोगो ने गर्मी से बचने के लिए शर्बत वितरण किया।
देखिये मेगा रोड शो की झलकियां..
उत्तर प्रदेश के कानपुर नगर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेगा रोड शो (Kanpur PM Modi Road Show) किया। नरेंद्र मोदी एयरफोर्स स्टेशन से सड़क मार्ग होते हुए गुमटी के कीर्तनगढ़ गुरुद्वारा पहुंचे। उन्होंने सबसे पहले गुरुद्वारा में माथा टेका। इसके बाद कुछ देर बैठकर प्रार्थना की। इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे। उन्होंने सिख समाज के लोगों से मुलाकात की। कार्यक्रम स्थल पर उन्हें देखने के लिए पूरा शहर उमड़ पड़ा।
बच्चों से लेकर बूढ़ों में दिखा मोदी का उत्साह
प्रधानमंत्री के आने से करीब एक घंटे पहले ही पुलिस ने हरिजन्दर नगर चौराहे, रामादेवी चौराहे, पीएसी मोड़ को पूरी तरह से बंद कर दिया था। बावजूद इसके प्रधानमंत्री को देखने के लिए भारी संख्या में लोग जमा होने लगे। हर एक शख्स उनकी एक झलक पाने के लिए दिवाना था। इस दौरान महिलायें, बच्चे, बूढ़े सभी मोदी को देखने के लिए उत्साहित थे।
मंगलामुखी माँ मन्नत कपूर ने अपने किन्नर कार्यकर्ताओ के साथ नरेंद्र मोदी के ऊपर पुष्पवर्षा की कई किन्नरों ने अबकी बार 400 पार की तख्ती लेकर समर्थन किया।
पीएम के ऊपर दोनों तरफ से हो रही पुष्पवर्षा
क्षेत्रीय लोगो ने गर्मी से बचने के लिए शर्बत वितरण किया।
धानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने तय समय के अुनसार एयरफोर्स स्टेशन पहुंचे थे। एयरफोर्स स्टेशन से लेकर गुमटी गुरुद्वारा तक का सड़क मार्ग पुलिस प्रशासन ने पहले ही खाली लिया था। कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने से पहले ही उनके स्वागत में हजारों लोग खड़े थे। प्रधानमंत्री ने हाथ हिलाकर उनका अभिवादन स्वीकार किया। शाम के वक्त बच्चे, वृद्ध सभी उनकी एक झलक पाने के लिए बेकरार थे।
चाकचौबंद इंतजाम रहे। मेटल डिटेक्टर से चैकिंग करता सुरक्षा अधिकारी
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर प्रधानमंत्री के आधिकारिक अकाउंट से कानपुर में रोड शो की कुछ तस्वीरें के साथ पीएम मोदी का अनुभव को साझा किया गया है।