
Network Today
जी पी अवस्थी
कानपुर व्यापारी एसोसिएशन ने आजादी के अमृत महोत्सव को मनाने के लिए आज ज्ञान वेजीटेरियन जीटी रोड कानपुर में बड़ी संख्या में व्यापारियों को दुकानों पर लगाने के लिए और घरों पर लगाने के लिए झंडा वितरण कार्यक्रम किया
जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष सुनील बजाज संगठन के महामंत्री पुष्पेंद्र जायसवाल के साथ व्यापारियों के बीच आये और झंडा वितरण किया।
उसके बाद तिरंगा यात्रा का पैदल मार्च गुमटी नंबर 5 गुरुद्वारे तक किया कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संजय टंडन अध्यक्ष संरक्षक गौरव बजाज वरिष्ठ व्यापारी सेवक एवं सलाहकार कपिल सब्बरवाल संयोजक सरदार सरबजीत सिंह महामंत्री पुष्पेंद्र जायसवाल कोषाध्यक्ष हरजीत सिंह रोमी उपाध्यक्ष उपाध्यक्ष इंद्रपाल सिंह जसवाल सरदार रविंद्र सिंह प्रवक्ता मनजीत सिंह सलूजा लाल जी शुक्ला श्याम गुप्ता महेंद्र सिंह खनूजा अमिता अरोड़ा अमित घई शिवम मल्होत्रा संजय भाटिया रमन नरूला सहित तमाम व्यापारी मौजूद थे ।