Trending

मंत्री जी ने कार्यालय का किया औचक निरीक्षण

मंत्री ने बजट प्रस्ताव शासन को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये

NetworkToday

कानपुर।दिन बुद्धवार को अनिल राजभर, श्रम एवं सेवायोजन मंत्री, उ0प्र0 सरकार द्वारा श्रम आयुक्त कार्यालय कानपुर का औचक निरीक्षण किया गया। सर्वप्रथम मंत्री द्वारा विभागीय अधिकारियों से परिचय प्राप्त कर एक बैठक की गयी। बैठक में मुख्यमंत्री उ0प्र0 सरकार के 100 दिवसीय कार्ययोजना में विभागीय कार्यां का प्रस्तुतीकरण देखा गया तथा कार्य योजना की अब तक की प्रगति की सराहना की गयी।

मंत्री जी द्वारा निर्देश दिये गये कि जून माह के प्रथम सप्ताह में उनके समक्ष अद्यतन प्रगति का प्रस्तुतिकरण कराया जाना सुनिश्चित किया जाय तथा 100 दिवसीय कार्ययोजना के साथ-साथ 06 माह, 02 वर्ष व 05 वर्ष की कार्ययोजना पर भी अविलम्ब कार्यवाही प्रारम्भ किया जाये, ताकि समयबद्ध रूप से लक्ष्यों प्राप्त किया जा सके।


मुख्यमंत्री की 100 दिवसीय कार्ययोजना में इस वर्ष नया सवेरा योजना के अन्तर्गत आच्छादित 20 जनपदों के 200 हॉट-स्पॉट (ग्राम पंचायत/शहरी वार्डां) को बाल श्रम मुक्त घोषित किया जाना है, जिसकी समस्त तैयारियाँ समय से पूर्ण की जा रही है। इस सम्बन्ध में 12 जून, 2022 को अन्तर्राष्ट्रीय बाल श्रम निषेध दिवस के अवसर पर इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान, लखनऊ में एक समारोह आयोजित किया जाना है, जिसके सम्बन्ध में चर्चा के उपरान्त मा0 श्रम मंत्री जी द्वारा उक्त समारोह में मा0 मुख्यमंत्री जी को आमंत्रित करने हेतु तत्काल शासन से अनुरोध करने को कहा।

बैठक में श्रम आयुक्त, उ0प्र0 द्वारा कार्यालय में संचालित कॉल सेन्टर के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए अवगत कराया गया कि विभाग द्वारा 06 माह पूर्व इस नवीन कार्य का तत्कालीन श्रम मंत्री द्वारा उद्घाटन कराया गया था। वर्तमान में प्रतिदिन 70-80 शिकायते व सुझाव प्राप्त हो रहे है, जिन्हें तत्परता के साथ गुणवत्तापूर्वक निस्तारित किया जा रहा है। इस सम्बन्ध में मा0 मंत्री जी द्वारा कॉल सेन्टर की सराहना करते हुए के हेल्पलाइन नम्बर का और अधिक प्रचार-प्रसार कराने के निर्देश दिये गये।

विभागीय, अधिकारियों के साथ बैठक व प्रस्तुतिकरण के पश्चात मंत्री द्वारा का र्यालय के सभी प्रभागों का निरीक्षण किया गया। 100 दिन की कार्ययोजना के निरीक्षण के उपरान्त मंत्री द्वारा यह निर्देश दिये गये कि कार्यालय में मुख्यमंत्री आदित्य नाथ ने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों की समय से उपस्थिति सुनिश्चित करने के आदेश दिए थे इसी के चलते जाये।मंत्री जी ने कार्यालय परिसर की साफ-सफाई सुनिश्चित कराने के साथ ही पत्रावलियाँ एवं शासकीय अभिलेखों के बेहतर रख-रखाव हेतु निर्देश दिये इस सम्बन्ध में श्रम आयुक्त, उ0प्र0 द्वारा सभी महत्वपूर्ण अभिलेखों का डिजिटाइज़ेशन कराने का प्रस्ताव मा. मंत्री के समक्ष रखा गया जिस पर मंत्री ने सहमति प्रदान करते हुए बजट प्रस्ताव शासन को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये।

मंत्री द्वारा प्रभागों के निरीक्षण के उपरान्त यह भी निर्देश दिये गये कि एक कार्ययोजना तैयार कर चरणबद्ध रूप से मुख्यालय के सभी प्रभागों का भी (renovation) नवीकरण भी कराया जाना सुनिश्चित किया जाये।

कार्यालय के प्रभागों के निरीक्षण के उपरान्त मा0 मंत्री जी द्वारा कार्यालय परिसर में नवनिर्मित पार्क व कैफेटेरिया का भी भ्रमण किया गया तथा दोनो स्थलों के रख-रखाव व अवधारणा की सराहना की गयी। मंत्री के निरीक्षण के समय विभाग के अपर श्रमायुक्त फैसल आफताब, अंजूलता, श्री दिलीप कुमार सिंह व सभी विभागीय उप श्रमायुक्त, सहायक श्रमायुक्त व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button