
जनपद के 21 मेधावी विद्यार्थियों को 21 हजार रूपये , टैबलेट प्रशस्ति पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया|
Network Today
कानपुर देहात ,यूपी। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया वर्ष 2022 में हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण जनपद स्तरीय 21 मेधावी विद्यार्थियों को जिलाधिकारी नेहा शर्मा द्वारा रूपये 21 हजार , 01 टैबलेट प्रशस्ति पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया । प्रदेश स्तर पर मुख्यमन्त्री द्वारा प्रदेश स्तरीय मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किये जाने वाले सम्मान समारोह को भी दिखया गया । इसके बाद प्रधानमन्त्री द्वारा परीक्षा पर चर्चा को भी ऑन – लाइन दिखाया व सुनाया गया ।इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक रिद्वी पाण्डेय , डी ० सी ० सत्यनारायन कटियार , सम्बन्धित विद्यालयों के प्रधानाचार्य / शिक्षक एवं अभिभावक , कार्यालय से शुनील मिश्रा , गोपाल त्रिपाठी , मो ० अन्सार , हेमचन्द्र एवं राजमोहन सिंह आदि उपस्थित रहे |