
Network Today
कानपुर। कमिश्नरी लागू होने के बाद सभी थानों का रिनोवेशन लगातार किया जा रहा है उसी तरह कानपुर के प्रमुख चौराहे की हरबंश मोहाल थाना क्षेत्र के घंटाघर सुतर खाना चौकी का भी रिनोवेशन कराया गया। जिसका मंत्रो उच्चारण के साथ पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीणा ने फीता काट कर उद्घाटन किया । उद्घाटन के बाद पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीणा ने व्यापारियों से मुलाकात कर बताया कि चौकी प्रभारी प्रभा शंकर ने व्यापारियों के साथ मिलकर चौकी का निर्माण कराया है। चौकी के बाद चौराहे पर लगने वाले जाम से निजात मिलेगी।
हरबंश मोहाल थाना क्षेत्र के सुतर खाना चौकी घंटाघर आदर्श पुलिस बूथ का रेनोवेशन कियागया है इस दौरान स्थानीय व्यापारियों के साथ क्षेत्रीय पुलिस टीम भी मौजूद रही कमिश्नर विजय सिंह मीना ने बताया कि घंटाघर चौराहा काफी व्यस्त चौराहा है यहां लोगों की भीड़ भी काफी रहती है।
व्यापारियों के सहयोग से उनकी मांग पर आदर्श पुलिस बूथ का निर्माण थाना प्रभारी हरवंश मोहाल सूर्य बली पांडे व चौकी प्रभारी सुतर खाना प्रभा संकर सिंह की देख रेख में कराया गया है
यह पुलिस बूथ बनने से व्यापारी व पुलिस में संवाद स्थापित होगा उन्होंने सुतरखाना चौकी प्रभारी प्रभा शंकर सिंह के प्रयासों की सराहना की इस मौके पर
उद्घाटन के दौरान व्यापारी बर्तन बाजार महामंत्री पवन गुप्ता मनोज बाजपेई संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी डीसीपी प्रमोद कुमार एसीपी शिखर थाना प्रभारी सूर्य बली पांडे चौकी प्रभारी प्रभा शंकर हेड कांस्टेबल सुधीर यादव सुरेंद्र सिंह के साथ सिविल डिफेंस डिप्टी डिवीजन वार्डन संजय तिवारी पोस्ट वार्डन संजय सविता रेवती गुप्ता विशाल शुक्ला कई थानों की पुलिस सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे।एडीसीपी शिखर, हेड कॉन्सटेबल इकरामुल सिद्धिकी, हेड कांस्टेबल पंकज पाल, हेड कांस्टेबल नितिन, कास्टेबल कपिल भाटी, प्रदीप गुप्ता अध्यक्ष व्यापारी पवन गुप्ता,संतोष दिक्षित,चीफ वार्डन रोहित मल्होत्रा,आर के सफ्फर, डिप्टी डिवीजनल संजय तिवारी, पियूष जयसवाल, मनोज बाजपेई, गौरव अग्रवाल, रेवती गुप्ता, संजय सविता आदि लोग मौजूद रहे ।