Trending

वापस नहीं ली जाएगी अग्निपथ स्कीम, साझा प्रेस कांफ्रेंस में सेना का सबसे बड़ा बयान आया

Network Today

नई दिल्लीAgnipath Recruitment Latest Update: सेना में भर्ती के लिए केंद्र सरकार के ‘अग्निपथ’ योजना (Agneepath Yojna) का देश का कई राज्यों विरोध-प्रदर्शन हो रहा है. विरोध-प्रदर्शन के बीच सेना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि ‘अग्निपथ’ योजना युवाओं के लिए फायदेमंद है. DMA के एडिशनल सेंक्रेटरी लेफ्टिनेंट जनरल अनिल पुरी ने बताया कि 1989 से ही सुधार की मांग उठ रही थी. बीते दो साल से अग्निपथ योजना को लेकर चर्चा चल रही थी. हम चाहते हैं कि जोश-होश का तालमेल बना रहे. उन्होंने कहा कि आम जवानों की तरह ही अग्निवीरों को भी भत्ता दिया जाएगा. ‘लेफ्टिनेंट जनरल पुरी ने कहा कि ‘अग्निवीर’ को सियाचिन और अन्य क्षेत्रों जैसे क्षेत्रों में वही भत्ता और सुविधाएं मिलेंगी जो वर्तमान में नियमित सैनिकों पर लागू होती है. सेवा शर्तों में उनके शर्तों में उनके साथ कोई भेदभाव नहीं होगा.

अग्निपथ’ योजना को लेकर देशभर में छिड़े बवाल के बीच रविवार को जल, थल और वायु सेना के अधिकारियों ने प्रेस कांफ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने बताया कि चार साल बाद अग्निवीर क्या कर सकते हैं?

सेना की तरफ से कहा गया कि उन्हें 4 साल बाद मिलने वाले 11.7 लाख के साथ अग्निवीर जो चाहे वह कर सकते हैं. उनके लिए ब्रिजिंग कोर्स के प्रावधान पर विचार किया जा रहा है. इस पर भी तैयारी चल रही है. इसे कौन करवाएगा. इसकी फीस कौन भरेगा?

रक्षा मंत्रालय के सैन्य विभाग के अतिरिक्त सचिव, लेफ्टिनेंट जनरल अनिल पुरी ने कहा कि सरकार ने कहा है कि अग्निवीरों को सीएपीएफ में प्राथमिकता दी जाएगी. सीएपीएफ में आरक्षण देने का प्लान पहले से था, क्योंकि सरकार को पता था कि ये जो 75 फीसदी अग्निवीर 4 साल बाद निकलेंगे. ये देश की ताकत होंगे.

राज्य की सरकारों ने स्पष्ट कहा है कि पुलिस में अग्निवीरों को प्राथमिकता दी जाएगी. चार राज्य तो ऐसे हैं, जिन्होंने स्पष्ट कहा है कि सभी अग्निवीरों को जॉब देंगे. इसके अलावा बैंक अग्निवीरों को क्रेडिट देंगे.

लेफ्टिनेंट जनरल अनिल पुरी ने कहा कि 21 साल के अंदर किस युवा की जॉब लगती है? लेकिन अग्निपथ स्कीम में भर्ती होने वाले 60 से 70 फीसदी युवा 10वीं पास होंगे. उन्हें 12 पास का सर्टिफिकेट दिया जाएगा. आज की तुलना में अग्निवीरों को ज्यादा अलाउंस दिए जा रहे हैं.

लेफ्टिनेंट जनरल अनिल पुरी ने आगे कहा कि सबसे बड़ी बात है कि अग्निपथ स्कीम में आने वाला युवा डिसिप्लिन्ड होगा. किसी भी फील्ड में काम करने के सबसे पहले डिमांड यही होती है.

प्रेस कांफ्रेंस में कहा गया कि यह रिफॉर्म काफी समय से लंबित था. 1989 में रिफॉर्म्स पर काम शुरू हुआ था. इसके लिए बाहर के देशों की स्टडी की. सभी देशों के अंदर उम्र देखी गई. उन्होंने कहा कि आज का युवा पहले से ज्यादा बेहतर है. इसका मतलब ये नहीं है कि पहले वाले खराब थे. लेकिन आने वाले युवा और बेहतर होंगे.

Adjutant General लेफ्टिनेंट जनरल बंशी पुनप्पा ने कहा कि सेना में अग्निवीरों की भर्ती के लिए 1 जुलाई को नोटिफिकेशन जारी हो जाएगा. जिसके बाद लोग एप्लीकेशन रजिस्ट्रेशन शुरू कर सकते हैं. भर्ती के लिए पहली रैली अगस्त के दूसरे सप्ताह से शुरू होगी. रैली में फिजिकल टेस्ट और मेडिकल होगा उसके बाद एंट्रेंस एग्जाम होगा फिर उन्हें कॉलम में मेरिट के हिसाब से भेजेंगे.

 

अगस्त से लेकर नवंबर तक 2 बैच में रैलिया होंगी. पहले लॉट में 25000 अग्निवीर आएंगे. ये लोग दिसंबर के पहले सप्ताह में आएंगे. अग्निवीरों का दूसरा जत्था फरवरी में आएगा.‌ देशभर में कुल 83 भर्ती रैलियां होंगी, जो देश के हर राज्य में हर आखिरी गांव तक होंगी. वायु सेना में 24 जून से बहाली शुरू होगी, जबकि नेवी में बहाली के लिए 25 जून को नोटिफिकेशन आएगा.

नेवी के मुताबिक अगले दो-तीन दिनों में 25 जून तक हमारा एडवर्टाइजमेंट इंफॉर्मेशन ब्रॉडकास्ट मिनिस्ट्री तक पहुंच जाएगा. हमारी टाइमलाइन के हिसाब से 21 नवंबर को हमारा पहला अग्निवीर का बैच आई एन एस चिल्का उड़ीसा में रिपोर्ट करना शुरू कर देगा. हम महिलाओं को भी अग्निवीर बना रहे हैं. मैं 21 नंवबर का इंतजार कर रहा हूं और मुझे आशा है कि महिला और पुरुष अग्निवीर आइएनएस चिल्का पर रिपोर्ट

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button