
Network Today
कानपुर। जूही थानाक्षेत्र स्थित रेलवे मिलेट्री कैंप कालोनी से तीन बच्चे रविवार दोपहर बाद लापता हो गए। लापता बच्चों में एक 11 साल की बच्ची भी है। सूचना मिलते ही दक्षिण जोन की पुलिस सक्रिय हुई। बच्चों की तलाश में तीन टीमों को गठन किया गया है।
मोबाइल सर्विलांस और सीसीटीवी की मदद से भी बच्चों को तलाश किया जा रहा है। हालांकि अब तक उनके बारे में कोई भी जानकारी नहीं मिली है। देर रात पुलिस आयुक्त बीपी जोगदण्ड, संयु़क्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार से पूछताछ की।
रेलवे कालोनी मिलेट्री कैंप निवासी सर्वेश का आठ वर्षीय बेटा आयुष्मान, प्रवेश का 10 वर्षीय बेटा रेहान और नीरज की 11 वर्षीय बेटी ईशा दोपहर करीब चार बजे खेलने के लिए घर से बाहर निकली थी। प्रवेश और सर्वेश सगे भाई हैं और दोनों ई-रिक्शा चलाते हैं। नीरज इनका पड़ोसी हैं और मजदूरी करते हैं।
कुछ देर बाद खेलते-खेलते अचानक तीनों लापता हो गए। जब बच्चे काफी देर तक नहीं दिखाई दिए तो परिवार वालों को चिंता हुई। उन्होंने बच्चों को खोजना शुरू कर दिया। मोहल्ले में तलाश के बाद जब बच्चे कहीं नहीं दिखाई दिए तो पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही जूही पुलिस के साथ बाबूपुरवा सर्किल का पुलिस बल मौके पर पहुंचा। तत्काल मोबाइल सर्विलांस और सीसीटीवी कैमरों की मदद से खोजबीन शुरू की गई।
देर रात करीब दस बजे पुलिस आयुक्त बीपी जोगदण्ड और संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी मौके पर पहुंचे। उन्हाेंने तीनों ही बच्चों के परिवार वालों से पूछताछ की।