Trending

नेपाल ब्यूटी 2023 Miss Universe 2023 में मिस नेपाल Jane Dipika Garrett ने रचदिया इतिहास, इंटरनेशनल ब्यूटी पेजेंट में हिस्सा लेने वाली बनीं पहली प्लस साइज मॉडल

छरहरी मॉडल्‍स के बीच रैंप पर चली Plus साइज मॉडल, तोड़े 72 साल पुराने नियम, दुनियाभर में मचा बवाल, 'आखिर ये है कौन?'

 

Network Today, Last Updated: November 22, 2023, 11:12 AM IST

नई दिल्ली । Miss Universe 2023 पेजेंट में इस बार कई ऐसी चीजे हुई जिसने सभी को हैरान कर दिया. हर बार देखा जाता है कि ब्यूटि पेजेंट्स में अक्सर स्लिम, टॉल और बेहद खूबसूरत महिलाएं अपनी लुक और अपने कर्वी फिगर से पजेंट की शोभा बढ़ाती हैं. लेकिन इस बार मिस यूनिवर्स 2023 की प्रतियोगिता में नेपाल की एक प्लस साइज मॉडल जेन दीपिका की चर्चा तो पूरी दुनिया में हो रही है।

 

इस बार ट्रांसजेंडर प्रतियोगियों से लेकर प्लस साइज मॉडल तक ने इंटरनेशनल ब्यूटी पेजेंट  मिस यूनिवर्स 2023 में बतौर कंटेस्टेंट बन इतिहास में अपना नाम दर्ज कराया. वहीं नेपाल की प्लस साइज मॉडल ने भी मिस यूनिवर्स 2023 में काफी सुर्खियां बटोरीं.

 

आपको बतादे की मिस यूनिवर्स 2023 में नेपाल की गैरेट बनीं है पहली प्लस साइज मॉडल
मिस नेपाल, जेन दीपिका गैरेट इंटरनेशनल कंप्टीशन में बतौर कंटेस्टेंट पहुंचने वाली पहली प्लस साइज़ मॉडल बनीं. 22 साल की गैरेट ने अल साल्वाडोर में आयोजित प्रिलिमनरी मुकाबलों के दौरान रनवे पर वॉक किया तो उन्होंने सभी का ध्यान खींच लिया.हर कोई उनका दीवाना हो गया.  इसी के साथ, नेपाल ने दुबले-पतले दिखने वाले मॉडलों की सभी रूढ़ियों को तोड़ दिया है. मिस यूनिवर्स 2023 में नेपाल को एक सुंदर और आत्मविश्वास से लबरेज प्लस-साइज़ मॉडल जेन दीपिका गैरेट द्वारा रिप्रेजेंट किया गया. हालांकि गैरेट को इंटरनेशनल पेजेंट  शामिल किए जाने से तुरंत हंगामा मच गया.

मिस यूनिवर्स 2023 हर बार की तरह इस बार भी काफी खास रहा. इस साल न सिर्फ महिलाएं बल्कि ट्रांसजेंडर ने भी इस कॉम्पिटिशन में हिस्साल लिया. इसी पेजेंट में नेपाल की जेन दीपिका वॉक करने वाली पहली प्लस साइज मॉडल बन गई हैं. जेन की चर्चा इन दिनों पूरी दुनिया में हो रही है. उनकी फोटोज पर सोशल मीडिया पर भी काफी छाई हुई हैं.

मिस यूनिवर्स 2023 में इस बार उनका जलवा देखने को मिला. इस कॉम्पिटिशन में नजर आने के बाद से ही वह सुर्खियों में छाई हुई हैं. इन दिनों हर तरफ मिस यूनिवर्स 2023 पेजेंट को लेकर चर्चा हो रही है. इसी के बीच जेन दीपिका गेरेट का नाम भी काफी चर्चित हो रहा है. प्लस साइज मॉडल अल सल्वाडोर में हुए मिस यूनिवर्स 2023 पेजेंट के प्रिलिमानरी राउंड में खूब पसंद की गई थी. ऑडियंस ने भी उन्हें काफी सपोर्ट किया है.

जेन दीपिका गेरेट मिस यूनिवर्स 2023 में अपने देश नेपाल को रिप्रेजेंट करती नजर आईं. वह मिस नेपाल भी रह चुकी हैं. जेन इस पेजेंट में हिस्सा लेने वाली पहली प्लस साइज मॉडल बन गई हैं. देखा जाए तो उन्होंने एक खास तरह का रिकॉर्ड बना दिया है. इसके साथ उन्होंने बॉडी साइज, बॉडी पॉजिटिविटी और अक्सेप्टबिलटी से जुड़े सभी स्टीरियोटाइप को भी तोड़ दिया है.

जब वह मिस यूनिवर्स 2023 के मंच पर आईं तो ऑडियंस ने भी उनका दिल खोलकर स्वागत किया. जेन दीपिका गेरेट की एंट्री होती हैं लोगों ने उनके स्वागत में खूब तालियां बजाईं. उनका कॉन्फिडेंस और कातिलाना अंदाज देखने के बाद हर कोई हैरान हैं. सोशल मीडिया पर तो उनकी तस्वीरें धमाल मचा रही हैं. रैम्प पर वह खूबसूरत स्विमसूट पहने अपनी बॉडी फ्लॉन्ट करती नजर आई थीं.

फोटो: Insta/@jadedipika_)

मिस नेपाल बनने के दौरान भी जेन दीपिका गेरेट ने 20 मॉडल्स को पछाड़ते हुए अपने चार्म और मेंटल हेल्थ से अपने फैसले से जजों का दिल जीत लिया था. अपनी जीत के बाद जेन ने कहा था, ‘एक कर्वी महिला जो दूसरों के बहुत से ब्यूटी स्टैन्डर्ड में फिट नहीं बैठती, उसकी तुलना में मैं आज दूसरी कर्वी महिलाओं को रिप्रेजेंट कर रही हूं. वो औरतें जो अपने बढ़े वेट से कई तरह के इश्यू झेलती हैं. खूबसूरती का कोई एक पैमाना नहीं है, हर औरत अपने आप में खूबसूरती की मिसाल है.’फोटो: Insta/@jadedipika_)

 

 

 

 

 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button