
Network Today
जिले में एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंची इंटरनेशनल ब्यूटी क्वीन वीना शेन्द्रे ने बॉलीवुड में थर्ड जेंडर की भूमिका के सवाल पर कहा कि अभी तक बॉलीवुड में थर्ड जेंडर को कॉमिक के किरदार में ही इस्तेमाल किया जाता रहा है.अब उन्हें उम्मीद है कि आने वाले समय चीजें बदलेगी और थर्ड जेंडर की भी बॉलीवुड में उतनी ही भूमिका होगी. हालांकि वीना शेन्द्रे ने यहां पर एक बात जरूर कही कि बॉलीवुड से पहले हम लोगों को परिवार में, समाज में स्वीकार करने की जरूरत है. उसके बाद बॉलीवुड का नंबर आता है.
वीना शेन्द्रे ने बागेश्वर धाम पर चल रहे है विवाद पर टिप्पणी करते हुए कहा कि इस मामले में मेरा कुछ ज्यादा कहना उचित नहीं होगा. वीना शेन्द्रे ने कहा कि किसी को भी टारगेट कर दिशा दिखाना बिल्कुल गलत बात है. वह बोलीं आपको किसी पर विश्वास है या नहीं है अलग बात है, लेकिन मैं पूरी तरह से बागेश्वर धाम पर के समर्थन में हूं. वीना ने आगे कहा कि, मैं भले ही कथा सुनने के लिए पंडाल पर नहीं पहुंची लेकिन मुझे चमत्कार पर विश्वास है.