
Network Today
कानपुर से गैंगस्टर सपा विधायक इरफान सोलंकी और उनके गुर्गों पर पुलिस का एक्शन जारी है। गैंगस्टर एक्ट के तहत कानपुर पुलिस ने मंगलवार को शौकत पहलवान की CBCID दफ्तर वाली बिल्डिंग सीज कर दिया। पुलिस अब तक इरफान और उसके गैंग की 80 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति सीज कर चुकी है।
ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि सपा विधायक इरफान समेत आठ लोगों पर गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है। अब गैंगस्टर में शामिल सभी आरोपियों की 14-ए के तहत काली कमाई से बनाई गई अकूत संपत्तियां जब्त करने की कार्रवाई की जा रही है।
इसी के तहत बुधवार को गैंगस्टर शौकत पहलवान का ग्वालटोली स्थित सीबीसीआईडी वाली बिल्डिंग भी सीज कर दी गई। इसी बिल्डिंग में CBCID का दफ्तर भी है। लेकिन सीबीसीआईडी के दफ्तर को सीज नहीं किया गया है। इसकी कीमत करीब 30 करोड़ रुपए आंकी गई है।
कानपुर पुलिस इरफान और उसके गैंग की करीब 80 करोड़ रुपए की संपत्ति सीज कर चुकी है। इसके साथ ही ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। अभी करीब 200 करोड़ की संपत्ति सीज करना बाकी है। जो पुलिस चिह्नित करके सूचीबद्ध कर चुकी है।