नई दिल्ली. कर्नाटक में अब जेडीएस और कांग्रेस के बीच सरकार में साझेदारी को लेकर टकराव की बातें सामने आ रही हैं। कुमारस्वामी ने सरकार में 30-30 महीने के बंटवारे का फॉर्मूला खारिज कर दिया है। वहीं, कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि सभी मूल्यों को ध्यान में रखते हुए हमें सत्ता में हिस्सेदारी मिलनी चाहिए। अब मंत्रिमंडल में बंटवारे को लेकर कुमारस्वामी आज दिल्ली में सोनिया और राहुल गांधी से मुलाकात करने वाले हैं। बता दें कि बुधवार को राज्य में शपथग्रहण होना है।
- कर्नाटक में दो उपमुख्यमंत्री बनाए जाने की चर्चा
- कुमारस्वामी ने 2006 में भाजपा के साथ 20-20 महीने की साझेदारी पर सरकार बनाई थी
न्यूज एजेंसी के मुताबिक, जेडीएस-कांग्रेस सत्ता में 30-30 महीने की साझेदारी करने की खबरें हैं। कुमारस्वामी से इसी पर सवाल किया गया था। इस पर उन्होंने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं हुई है। आज राहुल और सोनिया गांधी से मिलने दिल्ली जा रहा हूं। यहीं केबिनेट विस्तार पर उनके साथ चर्चा होगी। ये सरकार अगले पांच साल तक चले, इसके लिए मैं उनके साथ सभी मुद्दों पर चर्चा करूंगा। शपथ लेने के 24 घंटे के अंदर हम बहुमत साबित कर देंगे।
उधर खड़गे ने कहा- सरकार बनाने का फैसला हम करेंगे-
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि सरकार बनाने पर फैसला हमारा हाइकमान करेगा। हम एक राष्ट्रीय पार्टी हैं। जेडीएस को हमने समर्थन दिया है, जो एक क्षेत्रीय पार्टी है।