
Network Today
गैंगस्टर लॉरेंस के एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू मामले में अब वारिस पंजाब दे के जत्थेदार अमृतपाल सिंह का बयान सामने आया है। अमृतपाल सिंह ने सरकारों को सिखों के खून का दुश्मन बताया है। वहीं दूसरी तरफ अंग-रक्षकों के हथियारों के लाइसेंस रद्द होने के मामले में भी अमृतपाल सिंह ने खालसे के पास हथियारों की कमी ना होने की बात कही है।
अमृतपाल सिंह विशेष कार्यक्रम में रैली निकाल रहा था। तभी जब पत्रकारों ने लॉरेंस के इंटरव्यू के बारे में पूछा तो अमृपताल ने कहा कि सरकारें सिखों के खून की दुश्मन हैं। अन्य जो मर्जी करते रहें। हो सकता है उन्हें मंत्री बनाने की तरफ भी बढ़ जाएं। ऐसा भिंडरांवाला के समय में भी हुआ था। सिखों ने जहाज अगवा किया तो उन्हें सजाएं मिली, बाकियों ने कुछ किया तो उन्हें मंत्री बना दिया।
अमृपाल ने कहा कि सिखों से भेदभाव होता आया है और होता रहेगा। नौजवानों से गुजारिश है कि वे पंथ के लिए काम करें और करते रहें। हमने पंथ और पंजाब की रक्षा करनी है। किसी के पीछे लग कर अपनों के खून का दुश्मन नहीं बनना, जैसा सिद्धू मूसेवाला मामले में हुआ। अभी संभलने की जरूरत है।