
जी पी अवस्थी, न्यूज़ एडिटर
कानपुर।अगर आपको आँखों मे प्रेशर पड़ रहा हो दिक्क्त ज्यादा हो रही हो और आपकी उम्र 40 साल की हो तो वो व्यक्ति अपनी आंखों के प्रेशर की जांच को नियमित कराये।
जिन लोगों के घर के किसी सदस्य को ग्लूकोमा है उन्हें जांच जरूर करानी चाहिए यह बात रविवार को कानपुर आप्थेलमिक सोसायटी के बैनर तले आयोजित सतत चिकित्सा शिक्षा (सीएमई) में विशेषज्ञों ने बताया। सीएमई में बताया गया कि ग्लूकोमा रोग में आंखों की पानी वाली नदियां अवरुद्ध हो जाती हैं इसी से आंखों का प्रेशर बढ़ जाता है सर्जरी से अवरोध हटा दिया जाता है दिल्ली के मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज के ग्लूकोमा व शिक्षक डॉ कीर्ति सिंह ने ग्लूकोमा सर्जरी के संबंध में यह जानकारी दी लखनऊ से आए रेटीना सर्जन डॉ शोभित चावला ने रेटिना की जाटों के संबंध में बताया वहीं डॉ सुकांत पांडे ने एंजियोग्राफी के बारे में जानकारी दी सोसायटी की अध्यक्ष डॉ शालिनी मोहन ने ग्लूकोमा की डायग्नोस्टिक के संबंध में बताया । मंच का संचालन डॉ मनीष सक्सेना ने किया। इस कार्यक्रम में डॉ एमपी सक्सेना, डॉ शरद वाचपेयी, डॉ, लोकेश अरोरा, डॉ अतुल धवन, डॉ रुचिका अग्रवाल, डॉ पारुल सिंह मौजूद रहे।