
Network Today
जी पी अवस्थी,
कानपुर । लघु शस्त्रों के राष्ट्रीय गुणवत्ता नियंत्रक ब्रिगेडियर इंद्रमोहन सिंह ने शुक्रवार को अर्मापुर की यूनिट वरिष्ठ गुणवत्ता आश्वासन स्थापना( लघु शस्त्र) देखने पहुंचे इस दौरान ब्रिगेडियर स्थापना में किए जा रहे मेंगगन 7.62 एमएम ,अत्याधुनिक जेवीपीसी सब मशीन गन कार्बाइन ,लाइट मशीन गन का फायरिंग कराकर परीक्षण कराया तकनीकी बारीकियों पर इंजीनियरों से सवाल-जवाब किए और उत्पादों की गुणवत्ता को बेहतर से बेहतर करने के निर्देश दिए उन्होंने रूप रेंज में बने डीजीक्यूए प्राइस इवैल्यूएशन फैसिलिटी की सराहना भी की इस मौके पर लेफ्टिनेंट कर्नल अनिमेष बाय प्रशासनिक अधिकारी एम एल वर्मा डीके जैन भंडार अधिकारी अविनाश अवस्थी घनश्याम त्रिपाठी विदित विश्नोई,महिला मैकेनिज्म व एनजीओ एसोसिएशन के सदस्य मौजूद रहे।