
Network Today
अछल्दा। बिधूना एसडीएम लवगीत कौर व अछल्दा थाने की पुलिस ने मंगलवार को क्षेत्र इटैली गांव स्थित दरबारी लाल महाविद्यालय सील कर दिया। पुलिस ने बताया कि प्रबंधक गैंगस्टर का आरोपी है। पूर्व में कुर्की का नोटिस चस्पा होने पर हाजिर न होने पर कार्रवाई की है।
बिधूना एसडीएम लवगीत कौर ने बताया कि इटैली गांव निवासी राकेश यादव गैंगस्टर है। उस पर कई धाराओं में आपराधिक मामले दर्ज है। अछल्दा पुलिस गैंगस्टर की गिरफ्तारी की फिराक में लगी है। कुछ दिनों पहले पुलिस ने इटैली गांव में स्थित गैंगस्टर के दरबारी लाल महाविद्यालय में कुर्की का नोटिस चस्पा किया था, साथ ही आरोपी को पुलिस के सामने पेश होने को कहा गया था।
पुलिस या कोर्ट के सामने पेश न होने पर आरोपी के महाविद्यालय पर सील की कार्रवाई की गई। इनमें विद्यालय का ऑफिस व सभी कमरे शामिल हैं। बताया कि कॉलेज गाटा संख्या 524 पर बनाया गया था, जो कि अवैध है। इस दौरान अछल्दा थानाध्यक्ष दीपक सिंह, कानूनगो सुमित नारायण, तहसीलदार जितेश वर्मा, अमीन रविंद्र कुमार वर्मा समेत राजस्व व पुलिस कर्मी मौजूद रहे।प