
Network Today
लखनऊ. उत्तर प्रदेश की राजधानी में सर्दी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. सदी का सबसे ठंडा दिन मंगलवार रहा. पूरा दिन आसमान से ओस बरसती रही. शाम को हल्की बारिश भी लखनऊ के कुछ इलाकों में हुई. दिनभर घना कोहरा छाया रहा. लोग सर्दी से बेहाल नजर आए. मंगलवार को ज्यादातर लोग अपने घरों में कैद रहे. बेहद जरूरी होने पर ही लोग बाहर निकले. यही नहीं दिनभर घना कोहरा छाए रहने की वजह से सड़कों पर गाड़ियां भी रेंगती हुई नजर आईं.
मौसम विभाग से मिल रहे अनुमान के मुताबिक आज बुधवार को भी लखनऊ का अधिकतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे जा सकता है. लखनऊ मौसम विभाग की मानें तो शहर लगातार बर्फीली हवाओं की चपेट में है. इन बर्फीली हवाओं की वजह से ही तापमान तेजी से गिरता जा रहा है और अगले कुछ दिनों तक ऐसे ही आसार भी नजर आ रहे हैं.
कानपुर में 3 डिग्री सेल्सियस पहुंचा तापमान
लखनऊ से कुछ ही दूर यूपी के महानगर कानपुर में न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है. लोगों को समस्याओं को सामना करना पड़ रहा है जबकि बाराबंकी में भी लखनऊ जैसे ही हालात हैं. मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक बाराबंकी में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. आगरा और फैजाबाद में भी न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. उत्तर प्रदेश के ये जिले कड़ाके की ठंड का सामना कर रहे हैं.