
कानपुर। फतेहपुर-कानपुर और इटावा-फर्रुखाबाद स्थानीय निकाय चुनाव में शनिवार सुबह आठ बजे से मतदान शुरू हो गया है। कानपुर नगर, कानपुर देहात, फतेहपुर, इटावा, कन्नौज, औरैया और फर्रुखाबाद जनपद में अलग अलग मतदान केंद्र बनाए गए हैं। सुबह से वोट डालने के लिए मतदाताओं का पहुंचना शुरू गया है। इस चुनाव में सांसद, विधायक, प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष, जिला पंचायत सदस्य, जिला पंचायत अध्यक्ष, नगर पालिका व नगर पंचायत के सभासद व अध्यक्ष मतदाता हैं। फतेहपुर-कानपुर सीट से भाजपा से अविनाश सिंह चौहान और सपा से दिलीप सिंह कल्लू यादव प्रत्याशी हैं, वहीं इटावा-फर्रुखाबाद सीट से तीन प्रत्याशी भाजपा से प्रांशु दत्त द्विवेदी, सपा से हरीश यादव व निर्दलीय नरेंद्र सिंह चुनाव मैदान में हैं।
स्थानीय निकाय चुनाव में कानपुर, कानपुर देहात, फतेहपुर, इटावा, कन्नौज और फर्रुखाबाद जनपदों में मतदान केंद्रों पर मतदान शुरू हो चुका है। इटावा में सैफई ब्लॉक कार्यालय में बने मतदान केंद्र पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव करीब 9 बजे मतदान करने पहुंचे। वहीं मतदान के लिए शुक्रवार शाम को सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव और सपा प्रमुख एवं विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव भी सैफई पहुंच गए थे।
फतेहपुर-कानपुर सीट के लिए 5311 मतदाताओं को वोटिंग करना है। इसमें फतेहपुर में 2153, कानपुर देहात में 1605, कानपुर में 1553 वोटर हैं। वहीं इटावा में 1212 मतदाता 9 केंद्रों पर मताधिकार का प्रयोग करने पहुंच रहे हैं। कन्नौज में 10 केंद्रों पर 1351 मतदाता अपना वोट देंगे।