
Network Today
दिल्ली की आबकारी नीति केस में गिरफ्तार मनीष सिसोदिया अब सुप्रीम कोर्ट पहुंचे हैं. आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने अपनी गिरफ्तारी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है. इस केस में आज ही सुनवाई भी हो सकती है. मनीष सिसोदिया से सीबीआई ने रविवार को दिन भर पूछताछ की थी. सीबीआई ने कहा कि मनीष सिसोदिया ने जांच में सहयोग नहीं किया और गोलमोल जवाब दिए इसलिए उन्हें गिरफ्तार कर लिया. कोर्ट में पेशी के बाद मनीष सिसोदिया को चार दिन की रिमांड पर भेजा गया है.
गिरफ्तारी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करते हुए मनीष सिसोदिया ने अपील की है उनकी याचिका पर जल्द से जल्द सुनवाई की जाए. कहा जा रहा है कि आज उनकी याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई कर सकता है. आपको बता दें कि मनीष सिसोदिया और AAP की दलील है कि चार्जशीट में आरोपी के तौर पर नाम न होने पर भी उन्हें गिरफ्तार किया गया है. हालांकि, सीबीआई का कहना है कि वह जल्द ही सप्लीमेंट्री चार्जशीट फाइल करने वाली है.