जहां दिखेगा औरंगजेब का नाम, उसे उखाड़ देंगे:ज्ञानवापी पर आगरा के मेयर बोले- शिवलिंग का रूप बदलकर बनाया फव्वारा, न्यायालय का निर्णय मानना ही होगा

Network Today

Agra: ‘देश में औरंगजेब पर रखे गए इलाकों-सड़कों के नाम बदलें’, सभी महापौरों से बोले परिषद के अध्यक्ष

देश में जगहों-सड़कों के नाम बदलने को लेकर कोई न कोई मामला सामने आ जाता है. पिछले दिनों प्रयागराज में अंग्रेजों के नाम पर रखे गए सड़कों, पुलों, स्टेशन के नाम बदलने का प्रस्ताव पास किया गया. वहीं कुतुब मीनार और ताजमहल का नाम बदलने की भी मांग की गई।

  • आगरा के महापौर भी हैं नवीन जैन
  • बोले- औरंगजेब के लिए देश में जगह नहीं

महापौर परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष और आगरा के महापौर नवीन जैन ने बुधवार को देशभर के सभी महापौरों से कहा कि अगर उनके इलाके में औरंगजेब के नाम की कोई पट्टिका या उसके नाम पर कोई सड़क है तो उसे तुरंत बदल दिया जाए.

नवीन जैन ने कहा कि औरंगजेब एक क्रूर शासक था, जिसने हिंदू मंदिरों को नष्ट कर दिया. हिंदू समुदाय के लोगों को इस्लाम धर्म कबूल करने के लिए मजबूर किया. देश में औरंगजेब के लिए कोई जगह नहीं होनी चाहिए

जहां दिखेगा औरंगजेब का नाम, उसे उखाड़ देंगे:ज्ञानवापी पर आगरा के मेयर बोले- शिवलिंग का रूप बदलकर बनाया फव्वारा, न्यायालय का निर्णय मानना ही होगा

प्रयागराज में नाम बदलने का प्रस्ताव पास किया

प्रयागराज में पिछले दिनों अंग्रेजों के नाम पर रखे गए इलाकों और सड़कों के नाम बदलने के लिए नगर निगम सदन में नामकरण का प्रस्ताव पारित किया गया था. पारित प्रस्ताव के तहत रोड, चौक, मोहल्लों, एयरपोर्ट के नाम भी बदले जाएंगे.

इसके अलावा नैनी इलाके का नाम बदलकर अटल बिहारी बाजपेयी नगर, एयरपोर्ट का नाम बदलकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय एयरपोर्ट और ओवर ब्रिज का नाम बदलकर श्यामा प्रसाद मुखर्जी रखा गया. बताया जा रहा है कि जगहों के नाम के उच्चारण में समस्या होती थी, जिस वजह से इनके नाम बदलने का फैसला लिया गया है.

कुतुब मीनार का नाम विष्णु स्तम्भ करने की मांग

पिछले दिनों कुतुब मीनार का नाम विष्णु स्तंभ करने की मांग की गई. हिंदू संगठन महाकाल मानव सेवा के कुछ कार्यकर्ताओं ने कुतुब मीनार के पास हनुमान चालीसा का पाठ कर ने कुतुब मीनार का नाम बदलने की मांग को लेकर प्रदर्शन भी किया था. संगठन का कहना है कि मुगलों ने इसे हमसे छीना था. इस संबंध में संगठन पीएम मोदी को भी ज्ञापन सौपेंगा.

इस तरह ताजमहल को लेकर दावा किया जा रहा है कि जिस जगह पर ताजमहल बना है, वहां हजारों साल पहले कभी शिव मंदिर हुआ करता था. यह भी कहा जा रहा है कि ताजमहल का असली नाम तेजो महालय है इसलिए ताजमहल का नाम तेजो महालय किया जाए.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button