
नई दिल्ली Network Today ,
टाइम 2:40
तुर्की के बाद अब उत्तर अफ्रीका के देश मोरक्को में भूकंप ने भीषण तबाही मचा दी है. अब तक 632 लोग इस भूकंप की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं. भूकंप से हुए विनाश को देखते हुए मरने वालों का आंकड़ा और बढ़ने की आशंका है. लोगों को मलबे से निकालने के लिए बड़े Krne पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
मोरक्को में शुक्रवार देर रात आए भीषण भूकंप का वीडियो लोगों ने सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं, जिनमें इमारतें ढहकर मलबे में बदली दिखाई दे रही हैं और चारों तरफ धूल नजर आ रही है. मोरक्को के ऐतिहासिक शहर मराकेश के चारों ओर बनी प्रसिद्ध लाल दीवारों के कुछ हिस्से क्षतिग्रस्त हो गए हैं. मराकेश यूनेस्को (संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक एवं सांस्कृतिक संगठन) के विश्व धरोहर स्थलों की सूची में शामिल है.
फ़ोटो कैप्शन- सोशल मीडिया पर पोस्ट तस्वीरों में मराकेश में हुई तबाही साफ दिख रही है
G20 सम्मेलन में पीएम मोदी ने कहा- भारत हर संभव मदद को तैयार है इस दुख की घड़ी में पूरी दुनिया मोरक्को के साथ, हर संभव मदद को भारत तैयार: पीएम मोदी
भारत की अध्यक्षता में शनिवार यानी आज से शुरू हो चुके G20 शिखर सम्मेलन को संबोधित कहते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने अफ्रीकी देश मोरक्को में आए भीषण भूकंप का जिक्र किया. पीएम मोदी ने कहा कि दुख की इस घड़ी में पूरी दुनिया मोरक्को के साथ है, हम हर संभव मदद करने को तैयार हैं.
मोरक्को में शुक्रवार देर रात आए भीषण भूकंप का वीडियो लोगों ने सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं, जिनमें इमारतें ढहकर मलबे में बदली दिखाई दे रही हैं और चारों तरफ धूल नजर आ रही है. मोरक्को के ऐतिहासिक शहर मराकेश के चारों ओर बनी प्रसिद्ध लाल दीवारों के कुछ हिस्से क्षतिग्रस्त हो गए हैं. मराकेश यूनेस्को (संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक एवं सांस्कृतिक संगठन) के विश्व धरोहर स्थलों की सूची में शामिल है