
अब सपा के खिलाफ भी मुखर होने लगे हैं। हालही में सपा नेता एवं पूर्व एमएलसी उदयवीर सिंह यादव ने एक ट्वीट किया था, जिसपर शिवपाल ने जवाब दिया है।
पूर्व एमएलसी उदयवीर सिंह के ट्वीट ‘सपा ने हमेशा आजम खान के लिए लड़ाई लड़ी है…’ पर सवाल सामने आने पर कहा है कि जिनकी बात आप कर रहे हैं, ये बहुत छोटे लोग हैं और इनको हमने सिखाया है। हमारा ट्वीट गलत नहीं है, मुझे जो दिखा वही तो मैंने कहा है, मैंने हमेशा जनता की लड़ाई लड़ी है।
उसकी बात हमसे मत करिए.., उन्हीं से पूछिए। हम लोग 15 अगस्त को 22 साल से तिरंगा यात्रा निकाल रहे हैं, इस बार फिर निकालेंगे। राष्ट्रीय ध्वज घर-घर पहुंचे, यह सभी का दायित्व है।