
NetworkToday
कानपुर। कारगिल विजय दिवस के अवसर पर आज जिलाधिकारी कार्यालय पूर्व सैनिक व देश की सेवा करते हुए शहीद हुए सैनिकों की पत्नियों का जिलाधिकारी ने अभिवादन किया।
कारगिल विजय दिवस के अवसर पर सैनिक कल्याण बंधु के पदाधिकारीयो ने माननीय जिलाधिकारी विशाख से भेंट कर विजय दिवस स्मृति चिन्ह प्रदान किया।
इस अवसर परजिला सैनिक कल्याण बंधु के उपाध्यक्ष मेजर योगेंद्र सिंह कटियार ( से नि) ने सभी पूर्व सैनिकों से परिचय कराया एवं युद्ध क्षेत्र में दी हुई सेवाओं से जिलाधिकारी को अवगत कराया। इस अवसर में वीरगति को प्राप्त हुए सैनिकों की पत्नी भी उपस्थित रही जिलाधिकारी ने उनका हाथ जोड़ कर सभी का अभिवादन किया ।सभी पूर्व सैनिक एवं अधिकारियों को यह संक्षिप्त भेट बहुत उत्साह वर्धक रही।मुख्य रूप से जिला सैनिक अधिकारी कर्नल सूर्यप्रकाश सिंह (से नि) एवं कमांडर विनोद मौजूद रहे ।