
Network Today
प्रयागराज। शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद अटाला में हुए उपद्रव की साजिश कई दिन पहले ही रची गई थी। अब तक की जांच में यह स्पष्ट हो गया है कि कानपुर में हुई हिंसा के बाद ही प्रयागराज में भी इसके लिए साजिश रची जाने लगी थी। उपद्रव के षडयंत्रकारियों ने चार दिन के अंदर दो हजार से ज्यादा युवाओं और किशोरों से संपर्क साधा था। डीएम संजय कुमार खत्री का कहना है कि पथराव कराने के लिए बाकायदा फंडिंग हुई थी, जिसकी गोपनीय जांच कराई जा रही है। कई बैैंक खातों को खंगाला जा रहा है। दो सौ से ज्यादा बैैंक खातों की जांच कराई जा रही है जिन्हें जल्द ही सीज भी करा दिया जाएगा।
उप्रदेव में पीएफआइ की भूमिका की जांच कर रहीं खुफिया एजेंसियां : प्रयागराज के अटाला में हुए उपद्रव में पीएफआइ (पापुलर फ्रंट आफ इंडिया) की संलिप्तता से डीएम ने इन्कार नहीं किया है। कानपुर हिंसा में इस कट्टर इस्लामिक संगठन पीएफआइ का नाम आ चुका है। डीएम का कहना है कि पीएफआइ की भूमिका की जांच खुफिया एजेंसियां कर रही हैं, जिसकी जल्द ही रिपोर्ट सामने होगी।
किन लोगों ने उपद्रव के लिए युवाओं को बरगलाया, चिह्नित किया जा रहा : उपद्रव के लिए जिन लोगों ने युवाओं को बरगलाया है, उन्हें तेजी से चिह्नित किया जा रहा है। ऐसे काफी लोगों की सूची तैयार हो चुकी है। बताया कि भड़काने के साथ ही युवाओं और किशोरों को पैसे देने वालों की सूची तैयार हो रही है। कई जांच कमेटियां छानबीन में जुटी हैैं। फंडिंग कहां से हुई और किन खातों में पैसे आए, इसकी भी जांच कराई जा रही है। करेली, अटाला, नुरूल्ला रोड, नखास कोहना, शाहगंज, बेनीगंज, खुल्दाबाद इलाकों के बैैंकों में पिछले एक हफ्ते में आई रकम की जानकारी जुटाई जा रही है।
साजिश में शामिल कई अन्य के मकानों पर भी चलेगा बुलडोजर : जिला प्रशासन की ओर से अटाला उपद्रव की साजिश में शामिल अन्य षडयंत्रकारियों की भी सूची तैयार कराई जा रही है। काफी संख्या में साजिशकर्ता सूचीबद्ध किए जा चुके हैैं। इनमें कई बड़े नाम भी हैैं। कुछ पूर्व पार्षद और स्थानीय नेता भी शामिल हैैं। डीएम ने बताया कि सूची तैयार होने के बाद प्रमुख साजिशकर्ताओं के घर पर भी बुलडोजर चलेगा।
डीएम बोले- उपद्रव की साजिश में शामिल लोगों पर सख्त कार्रवाई : प्रयागराज के जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने कहा कि कानपुर की हिंसा के बाद ही यहां भी साजिश रची गई। प्रमुख षडयंत्रकारियों को चिह्नित किया जा रहा है। फंडिंग करने वाले कई संदिग्धों के बैैंक खातों को खंगाला जा रहा है। पीएफआइ की भूमिका की भी खुफिया एजेंसियां जांच कर रही हैैं। उपद्रव की साजिश में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कराई जा रही है।