
जम्मू-कश्मीर के बडगाम में आतंकियों ने राजस्व विभाग के एक अफसर को गोली मार दी है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि तहसील कार्यालय में आतंकियों ने घुसकर राहुल भट्ट नाम के अधिकारी पर फायरिंग की। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान राहुल की मौत हो गई। वहीं हमले की जिम्मेदारी जैश से संबंधित आतंकी संगठन कश्मीर टाइगर्स (टीआरएफ) ने ली है।
कश्मीरी पंडितों के पलायन के मुद्दे के बीच आतंकियों ने खौफनाक वारदात को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि राहुल एक कश्मीरी पंडित हैं, जो लंबे समय से राजस्व विभाग में कार्यरत थे, लेकिन गुरुवार को आतंकियों ने तहसील कार्यालय में घुसकर उन्हें गोली मार दी। आतंकवादी मौके से फरार बताए जा रहे हैं और उनकी तलाश जारी है। घटना के बाद से ही सुरक्षाबलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।
कांग्रेस ने सरकार पर साधा निशाना
इस हमले के बाद एक बार फिर विपक्ष सरकार पर हमलावर हो गया है। कांग्रेस नेता अश्विनी हांडा ने कहा कि सरकार घाटी में कश्मीरी पंडितों को सुरक्षा देने में असमर्थ है। कश्मीरी पंडितों पर लगातार इस तरह के हमले हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह हमला इसलिए भी मायने रखता है क्योंकि पिछले कई दिनों से घाटी में अधिकारियों से लेकर सरपंच तक को निशाना बनाया जा रहा है।