
NETWORK TODAY.IN
कानपुर नगर।आवास विकास, हंसपुरम नौबस्ता के पंडित चैराहा में जर्जद एवं खस्ताहाल पानी की टंकी जो जगह-जगह से टपक रही है, समस्या को लेकर पनाह संस्था के सदस्यों ने इलाकाई लोगों के साथ मिलकर विरोध प्रदर्शन किया। इस अवसर पर संस्था के सदस्यों ने बताया कि पंडित चैराहे पर बनी सरकारी पानी की टंकी की स्थिति बहुत खराब है। टंकी जगह जगह से टूट चुकी है और इससे काफी पानी रिसता है। वहीं टंकी पर बनी सीढियां भी पूरी तरह से टूट चुकी है, जिसके कारण टंकी की सफाई भी नही हो पाती है और टंकी का पानी गंदा होता जा रहा है और यही पानी घरो में सप्लाई होता है। उपस्थित लोगों ने टंकी की मरम्मत कराकर तत्काल सफाई कराये जाने की मांग की।