Trending

कानपुर हिंसा के पीछे बिल्डरों की साजिश, चंद्रेश्वर हाता को खाली कराने के लिए फैलाई दहशत- सूत्र

Network Today

इलाके में चंद्रेश्वर हाता एकमात्र ऐसी जगह है, जिसमें हिन्दू परिवार बसते हैं. जांच एजेंसी से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, हाते के बाहर उपद्रव करने के लिए खास तौर से फंडिंग की गई थी. इसका मकसद वहां रह रहे परिवारों में दहशत व्याप्त करने की थी. सूत्रों के मुताबिक, कानपुर हिंसा के मास्टर माइंड जफर हयात हासमी से मिले इनपुट के आधार पर शहर के दो बिल्डरों से पूछताछ हो सकती है.

कानपुर. उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर में पिछले शुक्रवार 3 जून को विरोध प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा को लेकर बड़ी खबर है. सूत्रों के अनुसार चंद्रेश्वर हाते को खाली कराने के उद्देश्य से हाते के सामने जानबूझकर दहशत फैलाई गई. सूत्रों के मुताबिक, एटीएस और एसआईटी टीम की पूछताछ में जावेद अहमद खान ने इस हिंसा से जुड़े कई राज़ खोले हैं. सूत्रों के मुताबिक, शहर के कई नामी बिल्डरों की निगाह इस जमीन पर है.

दरअसल इस पूरे इलाके में चंद्रेश्वर हाता एकमात्र ऐसी जगह है, जिसमें हिन्दू परिवार बसते हैं. जांच एजेंसी से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, हाते के बाहर उपद्रव करने के लिए खास तौर से फंडिंग की गई थी. इसका मकसद वहां रह रहे परिवारों में दहशत व्याप्त करने की थी. सूत्रों के मुताबिक, कानपुर हिंसा के मास्टर माइंड जफर हयात हासमी से मिले इनपुट के आधार पर शहर के दो बिल्डरों से पूछताछ हो सकती है.

बता दें कि शुक्रवार (3 जून) को जुमे की नमाज के बाद उपद्रवियों ने परेड रोड पर जमकर पत्‍थराव किया था. इस दौरान चन्द्रेश्वर हाता में रहने वालों लोगों की तरफ से प्रतिरोध की खबरें आई थी. इसके बाद खबर आई थी कि कुछ उपद्रवियों ने चन्द्रेश्वर हाता के लोगों को इलाके छोड़कर चले जाने की धमकी दी थी, जिसके बाद कुछ लोग वहां से पलायन कर गए.

हालांकि इसके बाद हाता के द्वार पर इस बुधवार को पोस्‍टर लगाकर मीडिया में चल रही खबरों का खंडन किया. इसमें उन्होंने लिखा, ‘पलायन नहीं पराक्रम करेंगे, भाम्रक मीडिया का बहिष्‍कार करेंगे.’

सभार : न्यूज़ 18

 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button