
कानपुर| सेंट्रल के प्लेटफार्म नंबर एक पर चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम ने संदिग्ध अवस्था में बैठे प्रेमी युगल को धर दबोचा। लेकिन अचानक हुए इस कार्यवाई से जोड़ा घबरा गया और युवक की तबियत अचानक बिगड़ गयी। जब इस बात की जानकारी कानपुर जीआरपी को लगी तो इंस्पेक्टर राम मोहन राज ने तुरंत अपनी टीम के साथ से प्राथमिक इलाज के लिए युवक को जिला अस्पताल मे भर्ती करवा दिया। पूछताछ के दौरान पता चला की प्रेमी युगल पिछले 1 साल से एक दुसरे को जानते थे और युवती अभी नाबालिग है। चाइल्ड लाईन काउंसलर मन्जू दुबे ने जानकारी देते हुए बताया की लड़की बनारस और लड़का बिहार का रहने वाला है और दोनो पिछले एक साल से प्रेम प्रसंग मे है। लेकिन लड़की नाबालिग है इसलिये इस बात का पता लगाया जायेगा की कही लड़का लड़की को भगा कर तो नही लाया है। सीओ राजेश द्विवेदी ने जानकारी देते हुए बताया की इस प्रेमी युगल को शक के आधार पर पूछताछ के लिये हिरासत मे लिया गया है जैसे ही लड़के की हालत ठीक होगी बाद ही आगे की कारवाई की जायेगी।