
कानपुर। यूपी विधानसभा चुनाव में तीसरे चरण के मतदान से पहले सभी पार्टियों ने पूरी ताकत झोक दी है और स्टार प्रचारक पार्टी के पक्ष में माहौल बनाने में जुटे हैं। इसी कड़ी में बुंदेलखंड के जालौन जनपद में रोड शो के बाद अब चुनाव की प्रदेश प्रभारी एवं कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा का रोड शो बुधवार को कानपुर में होने जा रहा है। कानपुर शहर में पांच विधानसभा क्षेत्रों में रोड शो के तीन चरण रखे गए हैं और रतनलाल नगर में महिला संवाद का कार्यक्रम भी तय किया गया है। रोड शो का रूट तय हाे चुका है।
पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस सात सीटों पर सिमट गई थी । एक सीट उन्हें कानपुर में भी मिली थी । ऐसे में 2022 के विधानसभा चुनाव में कानपुर की दस सीटों का समीकरण बदलने के लिए प्रियंका बुधवार को पांच विधानसभा क्षेत्र तक जाएंगी । कांग्रेस संगठन का मानना है कि प्रियंका के रोड शो से कई सीटों पर तस्वीर बदल जाएगी हालांकि यह तो दस मार्च को आने वाला परिणाम बताएगा बहरहाल उत्तर जिलाध्यक्ष नौशाद आलम मंसूरी ने बताया कि दोपहर 1:30 बजे वह चकेरी एयरपोर्ट पर आएंगी । यहां से वह रामादेवी होते हुए बेगमपुरवा तक दस किमी का सफर तय करके चार राड चौराहा पहुंचेगी और यहां से रोड शो की शुरूआत करेंगी । रोड शो और संवाद कार्यक्रम तीन चरण में होगा । प्रियंका के रोड शो को सफल बनाने के लिए जिला कार्यकारिणी और प्रदेश संगठन के पदाधिकारी देर रात तक तैयारियों को अंतिम रूप देते रहे ।
प्रियंका के रोड शो का रूट
कैंट विधानसभा में प्रियंका बेगमपुरवा के चार राड चौराहा से रोड शो की शुरुआत करेंगी जो एनएलसी चौकी तक 1.1 किमी का होगा । किदवई नगर विधानसभा में वह किदवई नगर के हनुमान मंदिर, साइट नंबर एक चौराहा होते हुए सोटे वाले हनुमान मंदिर तक 2.6 किमी का सफर तय करेंगी । यहां से गौशाला चौराहा, दीप टाकीज, मरियमपुर चौराहा, मोतीझील बजरिया थाने के बीच 9.2 किमी का सफर तय करेंगी । दूसरे चरण में वह सीसामऊ विधानसभा के बजरिया, सीसामऊ चौराहा, गुलाब घोसी मस्जिद, पत्थर शाह बाबा मजार, रूप चौराहा तक 0.9 किमी तक का सफर तय करेंगी । आर्यनगर विधानसभा में दलेल पुरवा चौक, इफ्तिखाराबाद से लालता प्रसाद चौराहा तक 1.7 किमी का सफर तय करेंगी । तीसरे चरण में गोविंद नगर विधानसभा में रतनलाल नगर गुरुद्वारे के पास महिला संवाद कार्यक्रम होगा। जिसमें पुरुष भी शामिल हो सकेंगे ।