
Network Today
कानपुर: यूपी के कानपुर में बीते 3 जून को वीआईपी मूवमेंट के दौरान हिंसा भड़क गई थी। कानपुर में हिंसा के आरोपी और डी-2 गैंग के सरगना अफजाल उर्फ जावेद ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया। कोर्ट ने अफजाल को जेल भेज दिया है, लेकिन हैरानी वाली बात है कि पुलिस को डी-2 गैंग के सरगना के सरेंडर के भनक भी नहीं लग पाई। कानपुर हिंसा में गठित एसआईटी अफजाल को रिमांड में लेकर पूछताछ करने की तैयारी कर रही है। अफजाल से पूछताछ में पुलिस के हाथ कई अहम सुराग लग सकते हैं।
बेकनगंज थाना क्षेत्र स्थित नई सड़क पर बीजेपी प्रवक्ता नुपुर शर्मा के बयान के बाद बीते तीन जून (शुक्रवार) को हिंसा भड़क गई थी। कानपुर हिंसा को सुनियोजित तरीके से अंजाम दिया गया था। दोनों पक्षों के बीच जमकर पथराव, फायरिंग और पेट्रोल बम चले थे। पुलिस ने मास्टरमाइंड हयात जफर और उसके साथी जावेद अहमद खान, मो. सूफियान और मो. राहिल को जेल भेजा था। कानपुर हिंसा में 57 उपद्रवियों की अरेस्टिंग हो चुकी थी। इस मामले में कई आरोपी फरार थे। कानपुर हिंसा प्रायोजित थी, इसके सुबूत एसआईटी के हाथ लगे थे।