Trending

कानपुर हिंसा: पुलिस कमिश्नर विजय कुमार मीना बोले कि उपद्रवियों को पहचान कर उनके खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस ने सुरक्षाबलों के साथ किया फ्लैग मार्च

पुलिस कमिश्नर और ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर ने सभी संवेदनशील जगह पर किया भारी फोर्स के साथ  फ़्लैग मार्च 

Network Today

कानपुर । बेकनगंज में उपद्रव के दौरान लोग पुलिस के सामने बेकाबू थे। पथराव कर रहे थे। अब पुलिस के लिए सबसे बड़ा हथियार सीसीटीवी फुटेज और तस्वीरें हैं। जिनके जरिए उपद्रव करने वालों की पहचान की जा रही है। पुलिस कमिश्नर विजय कुमार मीना का दावा है कि उपद्रवियों को पहचान कर उनके खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की जाएगी। उनकी संपत्तियां जब्त होंगी।

सबूत जुटाने के बाद ही की जा रही कार्रवाई- पुलिस कमिश्नर

कहा- सभी उपद्रवियों को किया गया चिह्नित, होगी गिरफ्तारीकानपुर में भड़की हिंसा को लेकर यूपी पुलिस एक्शन में है. कानपुर हिंसा मामले में पुलिस ने मुख्य साजिशकर्ता हयात जफर हाशमी समेत 29 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की कार्रवाई के बीच कानपुर के काजी प्रमुख मौलाना अब्दुल कद्दूस कादी ने कार्रवाई पर सवाल उठाए थे. उन्होंने पुलिस कमिश्नर से एकतरफा कार्रवाई नहीं किए जाने की मांग करने की भी बात कही थी.

पीएफआई ने पश्चिम बंगाल और मणिपुर कनेक्शन की भी जांच की जारही है

कानपुर के पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीणा ने  पुलिस की कार्रवाई को लेकर उठ रहे सवालों के भी मीडिया को जवाब दिए. उन्होंने कहा कि पूरी तरह साइंटिफिक सबूत जुटाने के बाद ही कार्रवाई की जा रही है. कानपुर के पुलिस कमिश्नर ने कहा कि जिस दिन ये घटना हुई, उसी दिन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) ने पश्चिम बंगाल और मणिपुर में बंद का आह्वान किया था. इससे भी कनेक्शन खंगाला जा रहा है.

उन्होंने दावा किया कि पकड़े गए आरोपियों के पास से पीएफआई से संबंधित दस्तावेज मिले हैं. आरोपियों के पास से छह मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं. इन्हें खंगाला जा रहा है. आरोपियों के सोशल मीडिया अकाउंट भी खंगाले जा रहे हैं. कानपुर के पुलिस कमिश्नर ने कहा कि अब तक की जांच में पता चला है कि इन लोगों ने शहर का माहौल खराब करने की कोशिश की थी.

उन्होंने कहा कि सीसीटीवी और वीडियो फुटेज के आधार पर उपद्रवियों को चिह्नित किया जा रहा है. हमारे पास सभी के नाम आ गए हैं. दो से तीन दिन में सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. कानपुर के पुलिस कमिश्नर ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट लगाया जाएगा और इनकी प्रॉपर्टी जब्त की जाएगी. उन्होंने कहा कि कार्रवाई से ये साफ संदेश दिया जाएगा कि इस तरह की हरकत किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

आज खुले हैं बाजार

कानपुर के पुलिस कमिश्नर ने कहा कि आज बाजार खुले हैं. पुलिस लगातार पैट्रोलिंग (Patrolling) कर रही है. उन्होंने पर्याप्त सुरक्षाबलों की तैनाती का दावा करते हुए कहा कि अगर कहीं पुलिस फोर्स की कमी होगी तो जिम्मेदारी तय की जाएगी. कानपुर के पुलिस कमिश्नर ने बताया कि हमें यूपी की आर्म्ड फोर्स पीएसी की 12 और CAPF की 3 कंपनियां मिली हैं.

इससे पहले कानपुर के पुलिस कमिश्नर ने कहा था कि हम हर पहलू की जांच कर रहे हैं. हर संगठन के कनेक्शन को खंगाला जा रहा है. उन्होंने ये भी कहा था कि हम आरोपियों के बैंक अकाउंट की भी डिटेल निकलवाएंगे और ये पता लगाने की कोशिश की जाएगी कि इनकी फंडिंग कहां से हो रही थी. गौरतलब है कि बीजेपी प्रवक्ता नुपुर शर्मा के पैगंबर मुहम्मद को लेकर दिए एक बयान के खिलाफ अल्पसंख्यक समुदाय के लोग रैली निकाल रहे थे. इसी दौरान हिंसा भड़क उठी.

 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button