
कानपुर नगर। कानपुर के झकरकटी स्थित अंतरराष्ट्रीय बस अड्डे चौराहे पर रेलवे स्टेशन हो के कारण तथा राहगीरों के भीड़ का ताता लगारहता है।
इलेक्ट्रिक बस द्वारा भीषण दर्दनाकहादसा घटित हुआ है।
अनियंत्रित इलेक्ट्रिक बस के रास्ते में आने वाले चार पहिया वाहनों दोपहिया वाहनों शहीद पैदल राहगीरों को रौंदती हुई निकल गई।कानपुर में रविवार देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां टाटमिल चौराहे पर एक बेकाबू इलेक्ट्रिक बस ने दो कारों को टक्कर मारी। फिर राहगीरों को रौंद दिया। हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई। जबकि 10 लोग घायल हैं। इनमें दो की हालत नाजुक है। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया है।

टाटमिल चौराहे पर अनियंत्रित तेज रफ्तार इलेक्ट्रिक बस ने पहले एक पोल को टक्कर मारी। इसके बाद आगे खड़ी दो कारों को जबरदस्त टक्कर मारी। बस की स्पीड इतनी तेज थी कि इसके बाद भी बस रुकी नहीं और सामने से आ रहे राहगीरों को रौंद दिया।