
Network Today
‘लेडी डान’ के नाम से बने फर्जी ट्वीटर हैंडल से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर हमला व गोरखनाथ मंदिर को उड़ाने की धमकी देने वाले सोनू कुमार को गोरखपुर की कैंट थाना पुलिस वारंट बी पर आगरा से गोरखपुर ले आई। उसे कोर्ट में पेश किया गया जहां से जेल भेज दिया गया। पकड़ा गया आरोपित फिरोजाबाद जेल का रहने वाला है। एक माह पहले उसे आगरा पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि धमकी देने वाला भीम आर्मी से जुड़ा है। पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
फिरोजाबाद के रहने वाले सोनू कुमार ने चार फरवरी को ‘लेडी डान’ के नाम से बने ट्वीटर हैंडल से गोरखनाथ मंदिर और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी दी थी। इस आइडी से लगातार तीन ट्वीट किए गए थे। पहले ट्वीट में लिखा था कि उत्तर प्रदेश विधानसभा, रेलवे स्टेशन और बस अड्डा पर बम लगा दिया गया है।
भीम सेना की अध्यक्ष सीमा सिंह मानव बम बनकर मुख्यमंत्री पर हमला करेगी। राशिद ने गोरखनाथ मंदिर में बम लगा दिया है। इसके बाद पुलिस हरकत में आ गई। तभी फिर ट्वीट किया गया और लिखा कि गोरखनाथ मंदिर में सुलेमान भाई ने बम लगा दिया है। एसएसपी के आदेश पर कैंट पुलिस ‘लेडी डान’ के नाम से बनी आइडी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही थी। जिसमें पता चला कि धमकी देने वाला सोनू सिंह फिरोजाबाद जिले के सिरसागंज थाना क्षेत्र के अहमदपुर का रहने वाला है। तलाश में साइबर सेल व क्राइम ब्रांच की टीम फिरोजाबाद पहुंची लेकिन सफलता नहीं मिली।