Trending

खतरनाक मंसूबा पाले 200 आतंकवादी लॉन्च पैड पर सक्रिय, खुफिया रिपोर्ट के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट

सेना और बीएसएफ ने एलओसी पर निगरानी बढ़ाई

Network Today

Updated: Jul 4, 2022, 8:15 AM

जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ की फिराक में पीओके स्थित लॉन्च पैड पर आतंकवादी एक बार फिर सक्रिय हो गए हैं। हाल के दिनों में सेना की ओर से आतंकवादियों की अधिकांश कोशिशों को नाकाम कर दिया गया, वहीं कई आतंकवादी मारे भी गए हैं। इस खुफिया अलर्ट के बाद सुरक्षा एजेंसियों की ओर से पेट्रोलिंग और बढ़ा दी गई है।

pok में आतंक वादी फाइल फोटो
जम्मूकश्मीर में सुरक्षा बल हाई अलर्ट
नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर में 200 से ज्यादा आतंकवादी घुसपैठ की फिराक में है। खुफिया रिपोर्ट के अनुसार पीओके स्थित लॉन्च पैड (Terror Launch Pads In PoK) पर यह आतंकवादी घुसपैठ के इंतजार में हैं। एक शीर्ष अधिकारी ने खुफिया इनपुट का हवाला देते हुए कहा कि इस रिपोर्ट को ध्यान में रखते हुए, सीमा सुरक्षा बल (BSF) और सेना की LoC पर पेट्रोलिंग और अधिक बढ़ा दी गई है।
सेना और बीएसएफ ने एलओसी पर निगरानी बढ़ाई
अधिकारी ने बताया कि आतंकवादी जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ के लिए सुरंग और नदी रास्ते की योजना बना रहे हैं। इन आतंकवादियों का संबंध लश्कर-ए-तैयबा (LeT) जैश-ए-मोहम्मद (JeM) और हिजबुल मुजाहिदीन (HM) से है।
पूर्व में आतंकवादियों की ओर से घुसपैठ के लिए अपनाए जाने वाले रास्तों का पर्दाफाश होने की वजह से वे सुरंग और नदी इलाकों से घुसपैठ की योजना बना रहे हैं। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि आतंकवादी अब राजौरी-पुंछ मार्ग, पीर पंजाल के दक्षिण के इलाकों से घुसपैठ की कोशिश कर रहे हैं। घुसपैठ के लिए अब इनका फोकस काफी हद तक पीर पंजाल के दक्षिण में चला गया है वहीं कश्मीर घाटी में घुसपैठ अन्य मार्गों की तुलना में कम हुई है।
सभार- ANI 
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button