
Network Today
कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से कैरियर में लीड सत्र 2019 20 वा 2020-21 की विजेता टीमों को पुरस्कार वितरण समारोह आर्यनगर स्थिति गेंजेस क्लब में किया गया करोना की वजह से सत्र 2,000 1920 की विजेता टीमों को पुरस्कृत नहीं किया जा सका था सका था। कार्यक्रम की शुरुआत भारतीय शतरंज महासंघ के अध्यक्ष डॉ संजय कपूर को 51 किलो की माला पहनाकर सदस्यों ने जोरदार स्वागत किया। फिर विजेता टीम को पुरस्कार दिया।
सत्र 2,000 1920 की एडमिशन की विजेता टीम रोवर्स क्लब बी डिवीजन की पैरामाउंटसी डिवीजन की सर पदमपत सिंघानिया स्पोर्ट्स अकैडमी डी डिवीजन की एच ए एल टीम को मुख्य अतिथि भारतीय शतरंज महासंघ के अध्यक्ष डॉ संजय कपूर ने विजेता टीम को पुरस्कार दिये।
वहीं सत्र 2020 21 की एडमिशन की विजेता टीम के डीए में बी डिवीजन की ग्रेजुएट क्लब सी डिवीजन की सोनेट क्लब और डिवीजन की एल टीम को पुरस्कार दिया गया ए डिवीजन के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज सागर शर्मा सतनाम सिंह वीडियो जिनके रितिक शर्मा वैभव तिवारी सिर डिवीजन के अशरफ अली देवांश श्रीवास्तव और ऑफिस वर्ग में आनंद बिहारी मिश्रा को पुरस्कृत किया गया।
सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज एडमिशन के शिवम दिक्षित भरत अवस्थी बी डिविजन के शरद मिश्रा राम सिंह सी डिवीजन के अशरफ अली अब्दुल लतीफ तथा ऑफिस वर्ग में आमिर मजहर शैलेंद्र यादव को पुरस्कृत किया गया डॉक्टर संजय कपूर ने कैंसर से जूझ रहे कैसे के वरिष्ठ अंपायर कौशल मिश्रा को खिलाड़ी कल्याण कोष से ₹50000 की सहायता राशि दी।
इस मौके पर उप निदेशक खेल मुद्रिका पाठक एसोसिएशन के अध्यक्ष एसएन सिंह आलोक गुप्ता अवस्थी अश्वनी कोहली राजीव शुक्ला गोपाल शर्मा दिनेश कटिहार मौजूद रहे।