
Network Today
कानपुर। मंधना बिठूर रोड साईं मंदिर के पास रमेल नगर गांव के पास गुरूवार देर रात चोरो ने मां बंगला पीतांबरा मंदिर में लोहे की ग्रिल और तीन दरवाजो के ताले काटकर करीब बीस लाख रूपये का माल पार कर दिया। सुबह पुजारी अमर शास्त्री पट खोलने पहुंचे तो दरवाजे और ताले टूटे देख मंदिर प्रबंधक डा सुनील शिव मंगल पाण्डेय को सूचना दी।
मंदिर प्रबंधक की सूचना पर बिठूर पुलिस, फाेरेंसिंक टीम और डॉग स्क्वॉयड मौके पर पहुचे। मंदिर के सीसीटीवी कैमरे में तीन नकाबपोश चोर हाथो में चापड़ लिए कैद हुए।
मंदिर प्रबंधक सुनील शिवमंगल पांडेय निवासी आजाद नगर नवाबगंज ने बताया गुरूवार सुबह उन्हें मंदिर पुजारी अमर शास्त्री ने फोन से मंदिर में चोरी होने की बात बताई। मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे के अनुसार चोरों ने रात दो बजकर सत्तावन मिनट पर मंदिर के पिछले हिस्से में लगी लोहे की चाहरदीवारी की ग्रिल को काटा।
इसके बाद मंदिर के दरवाजे के तालो को काटकर मां पीतांबरा की प्रतिमा से सोने के गहने, सोने का मंगलसूत्र, सोने का हार और दो किलो चांदी का छत्र ले गए। इसके साथ ही मंदिर परिसर रखे दोनों दान पात्रो का चढ़ावा भी चुरा ले गए। थाना प्रभारी अतुल कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज की मदद से चोरों की तलाश की जा रही है।