
Network Today
कानपुर। कानपुर में लगातार एक्यूआई लेवल बिगड़ता जा रहा है, जिसको लेकर अब प्रशासन पूरी तरह से हरकत में आ गया है। इसको लेकर नगर निगम ने सोमवार को मानक के अनुकूल न मिलने पर इन फैक्ट्रियों को बंद करने की नोटिस दे दी है।
शहर में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआइ) बिगड़ने के बाद अब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड हरकत में आया है। बोर्ड ने सोमवार को औद्योगिक क्षेत्र पनकी में वायु प्रदूषण नियमों की अवहेलना पर तीन फैक्ट्रियों की बंदी की संस्तुति की गई है। वहीं, सरकारी और निर्माण स्थलों पर नियमों की अनदेखी को लेकर नगर निगम, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, पनकी पावर हाउस समेत कई विभागों को नोटिस जारी किया है। इस ताबड़तोड़ कार्रवाई से विभागों में खलबली मच गई है। शहर में इन दिनों एक्यूआइ लाल श्रेणी में पहुंच गया है। प्रदूषण का स्तर खतरनाक होता देख अपर मुख्य सचिव और उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों ने वायु प्रदूषण की रोकथाम के लिए निगरानी कराने के आदेश दिए थे। इस पर उन्होंने टीमें गठित कर निरीक्षण के लिए भेजा था। क्षेत्रीय अधिकारी ने कहा कि अभी फिलहाल जांच अभियान जारी रहेगा और मानकों की अनदेखी करने वालों पर कार्रवाई के साथ जुर्माना भी वसूला जाएगा।