
Network Today
यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार आज खत्म होने वाला है। 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए यूपी बोर्ड आज दोपहर 2 बजे और 4 बजे रिजल्ट घोषणा करेगा। छात्र अपने एडमिट कार्ड और रोल नंबर के साथ बिल्कुल तैयार रहें। जो भी छात्र बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षा में शामिल हुए थे वे उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद UPMSP की ऑफिशियल वेबसाइट upresults.nic.in और upmsp.edu.in पर जाकर अपना परिणाम (UP Board 10th, 12th Result 2022) देख पाएंगे। छात्रों को सलाह दी जाती है कि बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर समय-समय पर अपडेट लेते रहें।
UP Board result 2022 इन स्टेप्स से देख पाएंगे रिजल्ट
स्टेप 1- सबसे पहले बोर्ड की ऑफिशियल साइट upresults.nic.in पर जाएं।
स्टेप 2- फिर वेबसाइट के होम पेज पर उपलब्ध उत्तर प्रदेश बोर्ड रिजल्ट 2022 लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3- क्लिक करने के बाद लॉग इन विवरण दर्ज करें और सबमिट के बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 4- अब आपका परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा। यहां से रिजल्ट को चेक कर पेज डाउनलोड करें।
स्टेप 5- आगे की जरूरत के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रख लें।
4 लाख छात्रों ने छोड़ दी थी परीक्षा
इस बार यूपी बोर्ड की परीक्षा में 51 लाख छात्रों ने बोर्ड की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था लेकिन 47 लाख छात्र ही परीक्षा के दौरान उपस्थित रहे और करीब 4 लाख छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी थी। 2022 की परीक्षा मार्च और अप्रैल के महीने में आयोजित की गई थी। इस बार 10वीं और 12वीं परीक्षा 7,200 केंद्रों पर आयोजित की गई थी।
इतने नंबर होगे जरूरी
यूपी बोर्ड की परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों को न्यूनतम 33 फीसदी अंको की आवश्यकता होगी। यदि कोई छात्र एक या दो विषय में न्यूनतम अंक प्राप्त करने से चूक जाती है तो बोर्ड परफॉर्मेंस सुधारने का मौका देगी। इसके लिए कंपार्टमेंटल परीक्षा आयोजित की जाएगी। लेकिन छात्र खास ध्यान दें कि अगर कोई कंपार्टमेंटल परीक्षा में भी न्यूनतम अंक प्राप्त करने से चूक जाता है तो उसे फेल माना जाएगा।