
Network Today
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और आत्मरक्षा के गुर सिखाओ की तर्ज पर गर्ल्स ने सेल्फ डिफेंस सीखा
सचिन त्रिपाठी, संवाददाता
कानपुर। कैंट स्थित 55 यूपी बटालियन एनसीसी कानपुर ग्रुप के वार्षिक परीक्षा का आयोजन 14 राजपूत ओल्ड लोकेशन व्हीलर्स बैरक में दिया गया जिला समिति कानपुर देहात उन्नाव हमीरपुर महोबा के एनसीसी कैडेट्स ने प्रतिभाग किया कैम्प में पीटी ,सेल्फ डिफेंस , योग , फायरिंग, फील्ड क्राफ्ट ,बैटल क्राफ्ट, मैप रीडिंग, आपदा के वक्त एनसीसी कैडेट कैसे समाज में अपना योगदान दे सकते हैं
उसकी जानकारी दी गयी। कमांडर ब्रिगेडियर बीएस दलाल ने ड्रिल और फायरिंग के विजेता कैडिट्स और सोशल वर्कर को पुरस्कृत किया।
कर्नल समीर कौशिक ने रेन्बुकई कराटे के कोच ज्ञान प्रकाश अवस्थी को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया।
समापन पर रंगारंग कार्यक्रम हुए एनसीसी के केडिट्स द्वारा डांस ,सिंगिग , ब्रेक डांस , देख कर लोगो ने तालिया बजाकर हौसला बढाया।सोशल वर्कर को सम्मानित किया
फ़ोटो कैप्शन – ज्योति शुक्ला ने एन सीसी केडिट्स को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया

इस मौके पर डॉ प्रदीप टंडन ,कर्नल समीर कुमार, विष्णु कुमार ,सुनील कुमार ,डॉ सुनील गुप्ता डॉ सीपी सक्सेना, रानी चटर्जी, सुनील कुमार ज्योति शुक्ला, जी पी अवस्थी , संकल्प गुप्ता मौजूद रहे।
देखिये NCC की ट्रेनिंग कैमरे की नजर से..
देखिये कौन कौन सम्मानित हुये …….
